WWE WrestleMania 38 अब समाप्त हो चुका है अगला इवेंट WrestleMania BackLash है। पहले इस इवेंट को Backlash के नाम से जाना जाता था लेकिन पिछले साल इस इवेंट का नाम बदल दिया गया था। शोज ऑफ शोज के समाप्त होने के साथ ही इस रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) की शुरुआत हो चुकी है और इस इवेंट में कई बेहतरीन मैच बुक किये जाने की उम्मीद हैै।बता दें, WrestleMania 38 के बाद भी कुछ फिउड जारी हैं इसलिए इस इवेंट में कुछ रीमैच देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा हाल ही में कुछ नए फिउड्स भी शुरू किये गए हैं इसलिए इस इवेंट में कुछ नए मैच भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WrestleMania Backlash 2022 इवेंट में देखने को मिल सकते हैं।4- WWE WrestleMania Backlash 2022 में इजेक्यूल vs केविन ओवेंस View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में इस हफ्ते इलायस ने इजेक्यूल के रूप में वापसी करते हुए केविन ओवेंस के सैगमेंट में दखल डाला था और ऐसा लग रहा है कि इस चीज़ के जरिए इजेक्यूल ने केविन ओवेंस के साथ फिउड की शुरुआत की है। आने वाले हफ्तों में इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी आगे बढ़ती हुई देखने को मिल सकती है।इसके बाद WrestleMania Backlash के लिए इजेक्यूल vs केविन ओवेंस के सिंगल्स मैच का ऐलान किया जा सकता है। देखा जाए तो इजेक्यूल कैरेक्टर इलायस के कैरेक्टर से काफी अलग है और ऐसा लग रहा है कि इजेक्यूल को बड़ा पुश दिया जाने वाला है। यही कारण है कि अगर WrestleMania Backlash में केविन ओवेंस vs इजेक्यूल का मैच होता है तो इस मैच में इजेक्यूल, केविन ओवेंस को हरा सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले vs ओमोस View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले ने WrestleMania 38 में ओमोस को हराते हुए उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक समाप्त कर दी थी और अभी भी इन दोनों सुपरस्टार्स का फिउड जारी है। बता दें, इस हफ्ते Raw में ओमोस ने बॉबी लैश्ले के खिलाफ रीमैच की मांग की थी और MVP द्वारा लैश्ले को धोखा देकर ओमोस के साथ आ जाने की वजह से इस फिउड को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि WrestleMania Backlash में एक बार फिर बॉबी लैश्ले vs ओमोस का मैच देखने को मिलने वाला है। अगर यह मैच बुक होता है तो यह देखना रोचक होगा कि बॉबी लैश्ले को एक बार फिर ओमोस को हराने में कामयाब मिल पाती है या नहीं।2- WWE सुपरस्टार वीर महान vs द मिस्टीरियोज View this post on Instagram Instagram Postवीर महान ने इस हफ्ते WWE Raw में वापसी करते हुए रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक पर जबरदस्त हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी और अब अगले हफ्ते वीर को रे मिस्टीरियो के खिलाफ सिंगल्स मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि इस मैच के बाद भी वीर महान का द मिस्टीरियोज के साथ फिउड जारी रह सकता है।इसके बाद WrestleMania Backlash में वीर महान का रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के खिलाफ हैंडीकैप मैच बुक किया जा सकता है। अगर यह मैच होता है तो इस मैच में वीर महान के पास रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को हराते हुए मेन रोस्टर में खुद को डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में स्थापित करने का मौका होगा।1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram PostWWE में काफी समय से रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच फिउड कराने की अफवाह सामने आ रही है और ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जल्द ही फिउड शुरू हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर दोनों ही अपने पिछले दुश्मन के साथ फिउड खत्म कर चुके हैं।यही कारण है कि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच फिउड शुरू करते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania Backlash में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया जा सकता है। चूंकि, ड्रू मैकइंटायर, रोमन रेंस के टक्कर के प्रतिद्वंदी हैं इसलिए इस मैच में मैकइंटायर के पास रोमन रेंस को हराकर उनकी बादशाहत खत्म करने का मौका होगा।