4 बड़ी गलतियां जो WWE को WrestleMania Backlash 2022 में नहीं करनी चाहिए: Roman Reigns को मिलेगी हार?

WWE WrestleMania Backlash 2022 में कंपनी को गलती करने से बचना चाहिए
WWE WrestleMania Backlash 2022 में कंपनी को गलती करने से बचना चाहिए

WWE WrestleMania Backlash धीरे-धीरे काफी करीब आता जा रहा है और बता दें, इस साल रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) का आयोजन 8 मई (भारत में 9 मई) को होने जा रहा है। इस इवेंट के लिए कुल 6 मैचों का ऐलान किया जा चुका है और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस इवेंट में टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे।

इस इवेंट से पहले केवल SmackDown के एक एपिसोड का आयोजन करना बाकी रह गया है और ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए WWE के पास WrestleMania Backlash को हाइप करने का आखिरी मौका होगा। देखा जाए तो इस इवेंट को सफल बनाने के लिए कंपनी को इस इवेंट में गलतियां करने से बचना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को WrestleMania Backlash 2022 में नहीं करनी चाहिए।

4- WWE WrestleMania Backlash 2022 के बाद भी शार्लेट फ्लेयर का SmackDown विमेंस चैंपियन बने रहना

WWE WrestleMania 38 में शार्लेट फ्लेयर ने रोंडा राउजी को बेईमानी से हराते हुए SmackDown विमेंस टाइटल रिटेन किया था। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania Backlash 2022 में रीमैच देखने को मिलने वाला है। देखा जाए तो कंपनी को इस मैच में एक बार फिर शार्लेट को जीत के लिए बुक करने की गलती नहीं करनी चाहिए।

ऐसा इसलिए है क्योंकि शार्लेट फ्लेयर को चैंपियन बने काफी समय हो चुका है और अधिकतर फैंस उनके टाइटल रन से बोर हो गए हैं। इसके अलावा कंपनी WrestleMania Backlash में रोंडा राउजी को लगातार दूसरी हार देने की गलती नहीं कर सकती। यही कारण है कि इस इवेंट में होने जा रहे आई क्विट मैच में रोंडा राउजी को जीत के लिए बुक करते हुए उन्हें नया SmackDown विमेंस चैंपियन बनाना चाहिए।

3- बॉबी लैश्ले vs ओमोस मैच का क्लीन अंत होना

WWE WrestleMania 38 में बॉबी लैश्ले ने ओमोस को हराकर उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक तोड़ दी थी। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania Backlash में मैच होने जा रहा है। देखा जाए तो अगर इस मैच में बॉबी लैश्ले एक बार फिर ओमोस को क्लीन तरीके से हराते हैं तो इससे ओमोस के मॉन्स्टर इमेज को काफी नुकसान होगा।

यही नहीं, बॉबी लैश्ले वर्तमान समय में टॉप बेबीफेस सुपरस्टार बन चुके हैं और वो भी इस मैच में क्लीन हार मिलना डिजर्व नहीं करते हैं। यही कारण है कि WrestleMania Backlash में होने जा रहे इस मैच का क्लीन अंत कराने के बजाए मैच का इस तरह अंत कराना चाहिए जिससे कि हारने वाले सुपरस्टार को ज्यादा नुकसान ना हो।

2- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को एक बार फिर हार के लिए बुक करना

WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को ऐज के साथ फिउड में आए काफी समय बीत चुका है और इस फिउड के दौरान एजे स्टाइल्स को ज्यादातर कमजोर सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है। यही नहीं, एजे स्टाइल्स को WrestleMania 38 में ऐज के खिलाफ हुए मैच में हार भी मिली थी और अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania Backlash में मैच देखने को मिलने वाला है।

देखा जाए तो इस मैच में एजे स्टाइल्स को एक बार फिर ऐज के खिलाफ हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए। इसके बजाए एजे स्टाइल्स को इस मैच में जीत मिलनी चाहिए और इस जीत से उन्हें टॉप बेबीफेस के रूप में काफी फायदा होगा। बता दें, इस मैच के दौरान ऐज का साथ देने के लिए डेमियन प्रीस्ट रिंगसाइड पर मौजूद नहीं होंगे इसलिए एजे स्टाइल्स के पास इस मैच में ऐज को हराने का शानदार मौका होगा।

1- WWE WrestleMania Backlash में रोमन रेंस का पिन होना

WWE WrestleMania Backlash 2022 में रोमन रेंस, द उसोज के साथ टीम बनाकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में ड्रू मैकइंटायर & RK-Bro की टीम का सामना करने वाले हैं। देखा जाए तो ये दोनों ही एक-दूसरे के टक्कर की टीम है इसलिए इस मैच के विजेता का साफ-साफ अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। इस मैच में रोमन रेंस को ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार्स का सामना करना है।

यही कारण है कि इस मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के पिन होने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि, इस मैच में रोमन रेंस को पिन कराने की गलती नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह रोमन रेंस के पिन ना होने की स्ट्रीक तोड़ने का सही समय नहीं है। यही नहीं, अगर ट्राइबल चीफ इस मैच में पिन हो जाते हैं तो इससे उनके कैरेक्टर को काफी नुकसान होने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।