WWE WrestleMania Backlash 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट की शुरुआत कोडी रोड्स (Cody Rhodes) vs सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के मैच से हुई। वहीं, रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) का अंत सिक्स-मैन टैग टीम मैच से हुआ। इस मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का आमना-सामना हुआ और यह काफी शानदार मैच साबित हुआ।यह कहना गलत नहीं होगा कि इस साल WrestleMania Backlash को लेकर जितनी उम्मीदें लगाई गईं थी, यह प्रीमियम लाइव इवेंट उससे बेहतर साबित हुआ। यही नहीं, इस शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें भी देखने को मिलीं थी। हालांकि, यह काफी अच्छा शो था लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania Backlash 2022 से जुड़ी कुछ अच्छी और बुरी बातों का जिक्र करने वाले हैं।1- WWE WrestleMania Backlash 2022 की बुरी बात: कोडी रोड्स vs सैथ रॉलिंस मैच का अंतWWE@WWETHUNDEROUS clothesline from @WWERollins!#WMBacklash @CodyRhodes1186311THUNDEROUS clothesline from @WWERollins!#WMBacklash @CodyRhodes https://t.co/7lKHPzcaXFWWE WrestleMania Backlash 2022 की शुरुआत में कोडी रोड्स vs सैथ रॉलिंस का मैच देखने को मिला। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ और इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स से बेहतरीन एक्शन देखने को मिला। हालांकि, इस मैच का उम्मीद के मुताबिक उतना बेहतर अंत नहीं हो पाया।बता दें, कोडी रोड्स ने इस मैच में सैथ रॉलिंस को रोलअप के जरिए हराया था और ऐसा लग रहा है कि सैथ को प्रोटेक्ट करने के लिए ऐसा किया गया था। देखा जाए तो WrestleMania Backlash जैसे बड़े स्टेज पर मैच का रोलअप के जरिए अंत कराना समझ से परे है और कोडी रोड्स vs सैथ रॉलिंस के इस मैच का बेहतर अंत कराया जा सकता था।1- WWE WrestleMania Backlash 2022 की अच्छी बात: रोंडा राउजी बनी SmackDown विमेंस चैंपियन View this post on Instagram Instagram Postशार्लेट फ्लेयर WWE में काफी लंबे समय से SmackDown विमेंस चैंपियन बनी हुई थीं और अधिकतर फैंस उनके टाइटल रन से बोर हो चुके थे। बता दें, रोंडा राउजी ने WrestleMania Backlash 2022 में शार्लेट फ्लेयर को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियन बनते हुए उनके टाइटल रन का अंत कर दिया और यह पहला मौका है जब रोंडा ने यह टाइटल जीता है।देखा जाए तो रोंडा राउजी के नया SmackDown विमेंस चैंपियन बनने से ब्लू ब्रांड के विमेंस डिवीजन में नया रोमांच आ चुका है और कंपनी ने रोंडा को नया चैंपियन बनाकर काफी शानदार काम किया है। फैंस भी रोंडा के SmackDown विमेंस चैंपियन बनने से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और यह देखना रोचक होगा कि रोंडा चैंपियन के रूप में कितना प्रभावित कर पाती हैं।2- WWE WrestleMania Backlash 2022 की बुरी बात: बॉबी लैश्ले की हार View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania Backlash 2022 में बॉबी लैश्ले को अपने पूर्व मैनेजर MVP की वजह से ओमोस के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मैच में बॉबी लैश्ले को हार के लिए बुक करना सही नहीं था। देखा जाए तो लैश्ले कंपनी में टॉप सुपरस्टार के रूप में जगह बना चुके हैं और ओमोस के खिलाफ मिली हार से उन्हें टॉप सुपरस्टार के रूप में काफी नुकसान हुआ है।उम्मीद है कि अब WWE बॉबी लैश्ले vs ओमोस के फिउड को जारी नहीं रखेगी और बॉबी लैश्ले कंपनी में ओमोस से बेहतर प्रतिद्वंदी मिलना डिजर्व करते हैं। वैसे भी, बॉबी लैश्ले को बिना मैच लड़े ही अपनी WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी इसलिए आने वाले समय में उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल किया जाना चाहिए।2- WWE WrestleMania Backlash 2022 की अच्छी बात: द ब्लडलाइन की जीत View this post on Instagram Instagram PostWWE WrestleMania Backlash 2022 के मेन इवेंट में रोमन रेंस & द उसोज vs ड्रू मैकइंटायर & RK-Bro का सिक्स-मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। इस मैच ने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और एरीना में मौजूद दर्शक मैच के दौरान 'दिस इज ऑसम' के चैंट्स भी लगाते हुए दिखाई दिए थे।इस मैच में जीत दर्ज करते हुए द ब्लडलाइन ने खुद को WWE का सबसे डोमिनेंट फैक्शन साबित किया। देखा जाए तो द ब्लडलाइन की इस जीत में रोमन रेंस का सबसे बड़ा हाथ रहा है। बता दें, इस मैच के दौरान रोमन रेंस ने ना केवल अपने प्रतिद्वंदियों पर दबदबा बनाया था बल्कि वो अंत में रिडल को स्पीयर देकर अपनी टीम को भी जीत दिलाने में कामयाब रहे थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।