WWE WrestleMania Backlash: 3 मैच जिनमें अच्छा प्रदर्शन हुआ, और 1 जो अच्छा नहीं था

मैच जिनमें अच्छा प्रदर्शन हुआ, और जो अच्छा नहीं था
मैच जिनमें अच्छा प्रदर्शन हुआ, और जो अच्छा नहीं था

#2 अच्छा था: SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच

SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड को चैलेंज कर रहे थे। मैच के दौरान रे अकेले ही लड़ रहे थे क्योंकि मैच से पहले जिगलर और रूड ने रे के बेटे डॉमिनिक पर बैकस्टेज अटैक कर दिया था। इसकी वजह से वो मैच की शुरुआत में अपना प्रदर्शन नहीं कर सके थे।

मैच के अंतिम पलों में आकर डॉमिनिक ने कमाल का प्रदर्शन किया और इनके प्रदर्शन से पहली बार ये पिता पुत्र की जोड़ी SmackDown टैग टीम चैंपियन बन गई। ये एक ऐतिहासिक पल था क्योंकि इससे पहले SmackDown टैग टीम टाइटल्स को किसी पिता पुत्र ने एक साथ अपने नाम नहीं किया है।

#1 अच्छा था: यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच

मेन इवेंट में जब आपके पास सिजेरो जैसे रेसलर हों और रोमन रेंस सरीखे चैंपियन तो मैच का जबरदस्त होना लाजमी है। रोमन रेंस ने अपने प्रदर्शन से सिजेरो को फायदा पहुँचाया और सिजेरो ने रिंग में एक्शन से लोगों को अपना मुरीद बना लिया। इसमें दोराय नहीं कि इन दोनों ने अपने काम से फैंस का मनोरंजन किया।

रोमन रेंस और सिजेरो काम को बेहद अच्छे तरीके से करते हैं और उसकी एक झलक हमें इस शो में देखने को मिली। मैच के कई पलों में जब ऐसा लगा कि दूसरा जीतने वाला है, उसी समय विरोधी ने पकड़ बना ली और किसी को भी कमजोर नहीं लगने दिया। आखिरकार रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन करने में कामयाब रहे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now