#4 निराश किया: द मिज़
डेमियन प्रीस्ट और द मिज़ के बीच शो में हुआ मैच सबसे कमजोर मैच था। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि द मिज़ को क्रिएटिव के द्वारा वो मौके नहीं दिए गए जिसमें वो अपना प्रदर्शन कर सकें। डेमियन अपने किरदार और काम में अच्छे थे लेकिन चूँकि द मिज़ को वो मौके नहीं मिले तो वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
द मिज़ को एक समय पर जॉम्बीज़ का सामना भी करना पड़ा था और उसके बारे में हम आगे बात करेंगे। द मिज़ एक ऐसे रेसलर हैं जो अपने पास आए हर काम को अच्छी तरह से करते हैं। ये बात हमनें इतने वक्त में देखी है लेकिन इस मैच में स्थिति एकदम अलग थी। ऐसा नहीं होना चाहिए था क्योंकि इससे एक रेसलर का मनोबल गिरता है।
#3 इम्प्रेस किया: सिजेरो
सिजेरो ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। सिजेरो वो रेसलर हैं जिनको फैंस एक लंबे समय से मेन इवेंट में देखना चाहते थे और मौका मिलते ही सिजेरो इस उम्मीद पर खरे उतरे। उन्होंने रिंग में ऐसे मूव किए जिनकी उम्मीद खुद चैंपियन को नहीं रही होगी। रोमन रेंस इस कहानी के दौरान सिजेरो को एक चुनौती नहीं मान रहे थे।
मैच में सिजेरो के प्रदर्शन के बाद शायद ही किसी के मन में कोई शक रहा होगा। इन्होंने जिस तरह का एक्शन किया वो काबिलेतारीफ है। अब इस बात की उम्मीद बढ़ जाती है कि WWE उन्हें दोबारा से मिडकार्ड का हिस्सा नहीं बनाएगी। सिजेरो का प्रदर्शन इतना अच्छा था कि कंपनी ने उन्हें मैच में हारने नहीं दिया। वो रिंग में ही अचेत हो गए लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी। ये उनके किरदार को बेहद फायदा पहुंचाएगा जिसकी वजह से आगे आनेवाले मैच और अच्छे हो जाएंगे।