#2 निराश किया: जॉन मॉरिसन (बनाम जॉम्बीज)
जॉम्बीज इस पूरे मैच और कहानी का हिस्सा इस प्रकार बने कि वो आखिरी पल तक रिंग में नजर आए। बतिस्ता की एक फिल्म आनेवाली है जिसका नाम 'आर्मी ऑफ द डेड' है। इस फिल्म को प्रोमोट करने के लिए ही इस जॉम्बीज सेगमेंट को बुक किया गया था। बतिस्ता ने एक फैन को इसका जवाब भी दिया पर उन्हें ये नहीं मालूम था कि विंस इसे किस तरह से दिखाने वाले हैं।
मैच के दौरान मॉरिसन एकदम से बाहर हो गए और मैच के बाद जॉम्बीज ने मिज़ पर अटैक किया। इस पल को और आगे बढ़ाने के लिए मिज़ ने एक ट्वीट भी किया। ये देखना होगा कि क्या कंपनी इस तरह से इन दोनों को रिंग से दूर रखना चाहती है। इसके बाद कहीं मिज़ और मॉरिसन जॉम्बीज पर गाना बनाते हुए तो नहीं नजर आनेवाले हैं? ये एक बड़ा सवाल है जो फैंस के मन में चल रहा है।
#1 इम्प्रेस किया: ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर ने इस मैच में जो प्रदर्शन किया उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। वो हर मूव बहुत संभलकर हिट कर रहे थे। उनके मूव के कारण ही हमें मैच में अच्छा एक्शन देखने को मिला। ऐसा नहीं है कि इन तीन रेसलर्स वाले मैच में सिर्फ ड्रू मैकइंटायर ने ही अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।
ड्रू का काम इसलिए ज्यादा अच्छा था क्योंकि उन्होंने अपनी समझ बूझ से स्ट्रोमैन को रिंगसाइड एक चोट से बचा लिया। इसमें बॉबी का भी योगदान था पर जिस तरह से ड्रू ने उस स्थिति को संभाला वो उनकी समझ को दर्शाता है। अगर एक छोटी सी गलती होती तो ब्रॉन स्ट्रोमैन चोटिल हो सकते थे।