WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) केवल दो हफ्ते दूर है और ऐसे में धीरे-धीरे मैचों का ऐलान भी हो रहा है। ऐसे में बेटिंग ओड्स का अनुमान भी मैचों को लेकर सामने आया है। इस इवेंट में कई बड़े मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। Bet Online के अनुसार WrestleMania Backlash में होने वाले मुकाबले में संभावित विजेता इस प्रकार हैं (नेगिटव का मतलब जीतने का दावेदार)WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए "आई क्विट" मुकाबला-शार्लेट फ्लेयर (चैंपियन) (+370)-रोंडा राउजी (-635)WWE Raw और SmackDown टैग टीम टाइटल यूनिफिकेशन मैच-RK-Bro (चैंपियन) (+275)-द उसोज (चैंपियन) (-500)WrestleMania 38 का रीमैच मुकाबला एजे स्टाइल्स बनाम ऐज:-ऐज (-137)-एजे स्टाइल्स (-110)WrestleMania 38 का रीमैच मुकाबला कोडी रोड्स बनाम सैथ रॉलिंस:-सैथ रॉलिंस (+210)-कोडी रोड्स (-345)आपको बता दें कि इस आर्टिकल को लिखे जाने तक हैप्पी कॉर्बिन vs मैडकैप मॉस और बॉबी लैश्ले vs ओमोस मैच को लेकर बैटिंग ओड्स के अनुमान अभी सामने नहीं आए हैं। WWE@WWEA glimpse into #TheBloodline’s future?7576688A glimpse into #TheBloodline’s future? https://t.co/9g3szvl2U5क्या WWE WrestleMania Backlash में द उसोज रचेंगे इतिहास?WrestleMania Backlash के लिए मौजूदा समय में घोषित सबसे बड़े मैचों में से एक संभवतः Raw और SmackDown टैग टीम यूनिफिकेशन मैच होने वाला है। यह मुकाबला SmackDown टैग टीम चैंपियन द उसोज vs Raw टैग टीम चैंपियन RK-Bro के बीच होगा।WWE ने जैसे WrestleMania 38 में WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक कर दिया। इसी तरह अब नजर आ रहा कि WrestleMania Backlash में दोनों डिविजन के टैग टीम टाइटल्स को भी एक कर जाएगा। यदि मौजूदा बेटिंग ओड्स कोई संकेत हैं, तो द उसोज यूनिफाइड टाइटल्स के साथ इवेंट से जाएंगे। ऐसा होता है तो WWE Raw के हाथ से एक और टाइटल छिन जाएगा। हालांकि सभी को अगले प्रीमियम लाइव इवेंट का इंतजार है और देखना होगा कि कंपनी क्या फैसला लेती है। इसके अलावा लग रहा है कि रोंडा राउजी आखिरकार शार्लेट फ्लेयर को हराकर पहली बार SmackDown विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब हो जाएंगीं। WWE@WWEWho will walk out of #WMBacklash at #SmackDown Women's Champion when @MsCharlotteWWE defends against @RondaRousey? ms.spr.ly/6016w2fX41341212Who will walk out of #WMBacklash at #SmackDown Women's Champion when @MsCharlotteWWE defends against @RondaRousey? ms.spr.ly/6016w2fX4WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।