WWE WrestleMania BackLash पीपीवी का अब समापन हो चुका है और यह पीपीवी काफी शानदार साबित हुआ। आपको बता दें, WWE ने WrestleMania BackLash के लिए कुल 7 मैच बुक किये थे जिनमें से 6 चैंपियनशिप मैच थे। इन 6 चैंपियनशिप मैचों में से एक मैच किकऑफ शो में कराया गया था और आपको बता दें, इस मैच में शेमस ने रिकोशे को हराकर अपना यूएस टाइटल रिटेन किया था।ये भी पढ़ें: 3 वर्तमान सुपरस्टार्स जो WWE में अलग-अलग रूपों में मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैंआपको बता दें, WrestleMania BackLash में 5 चैंपियंस अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे जबकि केवल SmackDown टैग टीम चैंपियंस को अपना टाइटल गंवाना पड़ा। आइए ज्यादा देर न करते हुए WrestleMania BackLash में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE WrestleMania BackLash में असुका vs शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)The reign of #TheNightmare continues!#WMBacklash @RheaRipley_WWE pic.twitter.com/CN3Pi61s0K— WWE (@WWE) May 16, 2021WrestleMania BackLash में Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर, रिया रिप्ली और असुका के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान इन तीनों ही सुपरस्टार्स से शानदार एक्शन देखने को मिला था। हालांकि, शार्लेट फ्लेयर वह सुपरस्टार थी जिनका इस मैच के दौरान सबसे ज्यादा दबदबा देखने को मिला था। यही नहीं, शार्लेट कुछ मौकों पर अकेले ही रिया रिप्ली, असुका पर भारी पड़ी थी और शार्लेट ने एक साथ ही असुका & रिया को पिन करने की कोशिश भी की थी।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: Raw में सुपरस्टार्स की हुई कमी, रोमन रेंस दिग्गज से हैं नाराज?😮😮😮#WMBacklash @RheaRipley_WWE @WWEAsuka @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/V2mGeP1n6U— WWE (@WWE) May 16, 2021हालांकि, 3 काउंट होने से पहले ही रिया & असुका ने किकआउट कर दिया था। ऐसा लग रहा था कि शार्लेट यह मैच जीतकर नई Raw विमेंस चैंपियन बन सकती हैं। हालांकि, अंतिम समय में जब शार्लेट रिंग के बाहर चली गई थी तो रिया रिप्ली ने इस मौके का फायदा उठाते हुए असुका को अपना फिनिशिंग मूव देकर पिन करके मैच जीतते हुए अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड करने में सफल रही।नतीजा: रिया रिप्ली ने असुका को पिन करके अपना टाइटल रिटेन किया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं