WWE के लिए साल का सबसे बड़ा शो रेसलमेनिया (WrestleMania) होता है, लेकिन कंपनी इसके बाद भी पूरे साल अलग-अलग तरह के शो कराती रहती है। साल में होने वाले तमाम बड़े शो में रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) भी शामिल है।
इस शो को सबसे पहली बार 1999 में आयोजित किया गया था और फिर 2009 तक लगातार इसे हर साल आयोजित किया गया। इस बीच में छह साल तक यह शो आयोजित नहीं हो सका, लेकिन 2016 से फिर इसे लगातार आयोजित किया जा रहा है।
आइए जानते हैं अब तक हुए हर WrestleMania Backlash के मेन इवेंट के मैचों के रिजल्ट्स पर:
#) 1999 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने WWF चैंपियनशिप मुकाबले में द रॉक को नो होल्ड्स बार मैच में हराते हुए चैंपियनशिप रिटेन की थी।
#) 2000 में द रॉक ने WWE चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में ट्रिपल एच को हराया था।
#) 2001 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और ट्रिपल एच ने केन और अंडरटेकर को हराते हुए WWF चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और WWF टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी।
#) 2002 में हल्क होगन ने ट्रिपल एच को हराते हुए अनडिस्प्यूटेड WWF चैंपियनशिप जीती थी।
#) 2003 में गोल्डबर्ग ने द रॉक को सिंगल्स मैच में हराया था।
#) 2004 में क्रिस बेनोइट ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में हराते हुए चैंपियनशिप रिटेन की थी।
#) 2005 में बतिस्ता ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबले में ट्रिपल एच को हराते हुए चैंपियनशिप रिटेन की थी।
#) 2006 में जॉन सीना ने WWE चैंपियनशिप मुकाबले में ऐज और ट्रिपल एच को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में हराते हुए चैंपियनशिप रिटेन की थी।
#) 2007 में जॉन सीना ने WWE चैंपियनशिप के लिए ऐज, रैंडी ऑर्टन और शॉन माइकल्स के खिलाफ फैटल फोर-वे मैच जीता था।
#) 2008 में ट्रिपल एच ने WWE चैंपियनशिप के लिए फैटल-4-वे एलिमिनेशनल मैच में जॉन ब्रैडशॉ लेफील्ड, जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन हराया था।
#) 2009 में ऐज ने WWE चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में जॉन सीना को हराया था।
#) 2016 में डीन एंब्रोज को WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स ने हराया था।
#) 2017 में जिंदर महल ने रैंडी ऑर्टन को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीता था।
#) 2018 में रोमन रेंस ने समोआ जो को सिंगल्स मैच में हराया था।
#) 2020 में रैंडी ऑर्टन ने सिंगल्स मैच में ऐज को हराया।
#) 2021 में रोमन रेंस ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिजेरो को हराते हुए चैंपियनशिप रिटेन की थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।