हाल ही में WWE का बड़ा पीपीवी रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) समाप्त हुआ। शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सिजेरो (Cesaro) के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash रिजल्ट्स: रोमन रेंस की धमाकेदार जीत के बाद मचा बवाल, Zombies ने फेमस सुपरस्टार को बनाया अपना शिकारइस मैच को लेकर पहले से ही काफी ज्यादा कयास लगाए जा रहे थे कि सिजेरो पहली बार चैंपियन बन सकते हैं या फिर जिमी उसो की वजह से मैच के परिणाम में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और पूरी तरह से यह मैच वन ऑन वन रहा, जिसमें किसी की भी दखल देखने को नहीं मिली।रोमन रेंस और सिजेरो दोनों ने ही एक दूसरे को अपनी लिमिट तक पुश किया, लेकिन अंत में रोमन रेंस ने सबमिशन के जरिए सिजेरो को चित करते हुए एक बार फिर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच खत्म होने के बाद सिजेरो के साथ जो हुआ उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 16 मई 2021दरअसल पहले जे उसो ने सिजेरो के ऊपर बुरी तरह हमला किया और इसके बाद सैथ रॉलिंस ने भी सिजेरो के खिलाफ मिली दो हार का बदला लिया। रॉलिंस ने सिजेरो के चोटिल हाथ पर स्टील चेयर से बुरी तरह अटैक किया और उनकी बहुत ही ज्यादा बुरी हालत कर दी थी।यहां तक कि सिजेरो के हाथ को स्टील चेयर में फंसाकर उसे रिंग पोस्ट पर दे मारा था। अंत में रॉलिंस ने सिजेरो को स्टॉम्प देते हुए WrestleMania Backlash शो को खत्म किया था। इन सब के बावजूद रोमन रेंस और सिजेरो ने फैंस को एक यादगार मैच दिया।ये भी पढ़ें:- ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर ने रिंग में मचाई तबाही, दिग्गज ने चालाकी दिखाकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कीअब हम फैंस के लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की ऐसे ही 10 यादगार फोटो लेकर आए हैं, जिन्हें उन्हें जरूर देखना चाहिए:#1) रिंग के बाहर सिजेरो के ऊपर शुरुआती अटैक करते हुए रोमन रेंस सिजेरो को अनाउंसर्स टेबल पर पटकने की कोशिश करते हुए रोमन रेंस#2) रोमन रेंस के खिलाफ अपने सबसे अहम मूव के इस्तेमाल से दबदबा बनाने की कोशिश करते सिजेरोरोमन रेंस को रिंग कॉर्नर पर अपर कट देते हुए सिजेरोWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।