ऐज (Edge) वर्तमान समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। 2011 में गले में लगी गंभीर चोट के कारण उन्हें प्रो रेसलिं को छोड़ना पड़ा था। लगभग एक दशक तक रिंग से दूर रहने के बाद उन्होंने रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2020 में वापसी की थी। इसके बाद से वह लगातार दर्शकों को शानदार मैच का आनंद दे रहे हैं।
अब तक ऐज ने जितने भी WrestleMania में हिस्सा लिया है उन सबमें वह शो का अहम हिस्सा रहे हैं। अब तक ऐज ने 12 WrestleMania इवेंट्स में हिस्सा लिया है। सिंगल्स प्रतियोगी के रूप में उन्होंने पांच मैचों में जीत और पांच में हार झेली है। कुल मिलाकर उन्होंने सात मैच जीते हैं और पांच गंवाए हैं।
आइए जानते हैं ऐज द्वारा WWE WrestleMania में लड़े गए मैचों की अहम बातें।
2000: WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए क्रिश्चियन के साथ मिलकर द डडली बॉयज और द हार्डी बॉयज को ट्रायंगल लैडर मैच में हराया।
2001: WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए क्रिश्चियन के साथ मिलकर द डडली बॉयज और द हार्डी बॉयज को टेबल, लैडर और चेयर मैच में हराया।
2002: बुकर टी को सिंगल्स मैच में हराया।
2005: Money in the Bank लैडर मैच में क्रिस बैन्वा, क्रिस जैरिको, केन, क्रिश्चियन और शेल्टन बेंजामिन को हराया।
2006: हार्डकोर मैच में मिक फोली को हराया।
2007: Money in the Bank मैच में मिस्टर केनेडी से हारे। इस मैच में सीएम पंक, फिनली, रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी, मैट हार्डी और किंग बुकर भी थे।
2008: वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच द अंडरटेकर के खिलाफ हार मिली।
2009: वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जॉन सीना से हारे। इस मैच में बिग शो ने भी हिस्सा लिया था।
2010: वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए क्रिस जैरिको के खिलाफ हार मिली।
2011: वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच में अल्बर्टो डेल रियो को हराया।
2020: लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में रैंडी ऑर्टन को हराया।
2021: यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन रेंस के खिलाफ हारे। इस मैच में डेनियल ब्रायन भी शामिल थे।
WrestleMania 38 में एजे स्टाइल्स का सामना करेंगे ऐज
कुछ हफ्तों पहले ऐज ने WWE यूनिवर्स को खुली चुनौती दी थी जिसका जवाब एजे स्टाइल्स ने दिया था। अब दोनों के बीच साल के सबसे बड़े शो में ड्रीम मुकाबला होने वाला है।