सैथ रॉलिंस का कैशइन - WWE Wrestlemania 31
Ad
Ad
WWE Wrestlemania 31 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस के खिलाफ WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। हर बार की तरह लैसनर ने शुरू में अपने विरोधी की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी, वहीं धीरे-धीरे रेंस भी इस मैच में वापसी करने लगे थे।
यहां तक कि लैसनर और रोमन भी खून से लथपथ हो चले थे। इसी बीच उस समय के बड़े हील सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने कैशइन करने के लिए एंट्री ली, एक ऐसा मोमेंट जिसकी जमकर आलोचना की गई थी।
Edited by Aakanksha