शॉन माइकल्स- Wrestlemania 12
Ad
Ad
WWE Wrestlemania 12 के समय शॉन माइकल्स को जितना हो सकता था, उतना ताकतवर दिखाने की कोशिश की जा रही थी। शो में दोनों के बीच 60-मिनट आयरन मैन मैच लड़ा जाना था, इसलिए स्टोरीलाइन बिल्ड-अप के दौरान दोनों को ट्रेनिंग करते भी दिखाया गया।
शो के दिन माइकल्स ने फैंस के ऊपर बंधी रस्सी के सहारे रिंग में आए थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है। माइकल्स की इस तरह एंट्री दर्शाती है कि अपने समय में वो कितने बड़े स्टार हुआ करते थे। शो में उन्हें ब्रेट हार्ट पर जीत मिली थी।
Edited by Aakanksha