शिंस्के नाकामुरा- Wrestlemania 34
Ad
Ad
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि शिंस्के नाकामुरा का 'The Rising Sun', WWE इतिहास के सबसे आइकॉनिक थीम सॉन्ग्स में से एक रहा। 4 अप्रैल, 2017 में उनका मेन रोस्टर डेब्यू उनके एंट्रेंस सॉन्ग के कारण ही WWE के ऐतिहासिक लम्हों में से एक बना।
वहीं Wrestlemania 34 में उनकी एंट्री भी सबसे ऐतिहासिक मोमेंट्स में से एक रही। उनके थीम सॉन्ग की शुरुआत से लेकर अंत तक फैंस उन्हीं के सॉन्ग को गुनगुनाते रहे थे। उस मैच में उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी।
Edited by Aakanksha