#4 WWE WrestleMania 32: रोमन रेंस बनाम ट्रिपल एच (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप)
इन दोनों के बीच की लड़ाई WrestleMania से पहले हुए Survivor Series के दौरान शुरू हुई थी। रेंस ने इस इवेंट में एक पूरा टूर्नामेंट जीतकर टाइटल अपने नाम किया लेकिन शेमस ने Money In The Bank ब्रीफकेस कैश इन करके इनसे वो टाइटल जीत लिया। इसके बाद रोमन रेंस ने शेमस से वो टाइटल जीत लिया लेकिन विंस मैकमैहन ने मेंस Royal Rumble मैच में रोमन रेंस को वो टाइटल डिफेंड करने को कहा जिसे तीसवें नंबर पर आए ट्रिपल एच ने अपने नाम कर लिया।
WrestleMania में ट्रिपल एच के साथ उनकी पत्नी ने भी रिंगसाइड अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनके कारण रोमन रेंस को कई बार जीत के मौके नहीं मिल पाए और ट्रिपल एच ने स्टैफनी के कारण ही रोमन रेंस पर लो ब्लो हिट किया। इसके बावजूद रोमन रेंस ने तीसरी बार टाइटल अपने नाम किया जो एक बड़ी उपलब्धि थी।
#3 WrestleMania 31: रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप)
ब्रॉक लैसनर एवं रोमन रेंस के बीच ये पहला मुकाबला था। इस मैच के दौरान दोनों रेसलर्स ने एक दूसरे पर अटैक किया और फैंस भी इस मैच को लेकर खासे उत्साहित थे। ये दोनों ऐसे रेसलर्स हैं जिनके काम ने इन्हें फैन फेवरिट बना दिया था। इस मैच से पहले ब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble में जॉन सीना एवं सैथ रॉलिंस के खिलाफ एक लड़ाई लड़ी थी जिसमें ये टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहे थे।
WrestleMania में मैच के दौरान इन दोनों ने अपने विरोधी पर इस स्तर तक अटैक कर दिया था कि मैच के आगे बढ़ने की उम्मीद बेहद कम थी। उसी समय सैथ रॉलिंस का थीम सॉंग बजा और उन्होंने मैच के दौरान Money In The Bank ब्रीफकेस को कैश इन कर लिया। ये पहला मौका था जब किसी रेसलर ने WrestleMania में ऐसा किया था।