#2 WWE WrestleMania 30: द शील्ड बनाम न्यू ऐज आउटलॉज एवं केन
शील्ड का मुकाबला न्यू ऐज आउटलॉज एवं केन की जोड़ी से इसलिए हुआ क्योंकि इनकी एंट्री से मेंस Royal Rumble मैच में एक परेशानी पेश आई थी। शील्ड उस समय एक टैग टीम के तौर पर काम करती थी। इसके मेंबर्स थे सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज एवं रोमन रेंस। इन तीनों ने अपने डेब्यू के अगले साल ही इस लड़ाई को लड़ा था।
मैच काफी कम वक्त का था और इसमें हिस्सा बने रेसलर्स शील्ड के सामने ज्यादा देर तक अपना प्रदर्शन नहीं कर सके। रोमन रेंस ने पहले तो केन को स्पीयर दिया और उसके बाद न्यू ऐज आउटलॉज के मेंबर्स पर भी उन्होंने स्पीयर हिट कर दिया। मैच में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए शील्ड के मेंबर्स ने ऑउटलॉज के मेंबर्स पर ट्रिपल पॉवरबॉम्ब हिट कर दिया।
#1 WrestleMania 29: द शील्ड बनाम शेमस, बिग शो एवं रैंडी ऑर्टन
इस मैच से पहले शील्ड ने अपने विरोधियों को चैलेंज किया। इन्होंने 15 मार्च वाले Raw में रैंडी ऑर्टन एवं शेमस को WrestleMania में एक मैच के लिए चैलेंज किया। रैंडी और शेमस ने रायबैक को अपने तीसरे पार्टनर के तौर पर चुना लेकिन शील्ड ने उन्हें एक्शन से बाहर कर दिया। इसके बाद बिग शो को मैच में जगह मिली।
मैच के दौरान बिग शो ने अपनी टीम के लिए बढ़त बनाई लेकिन रैंडी के असमय टैग से बिग शो नाराज हो गए और उन्होंने इस मैच में उसके बाद अपना योगदान नहीं दिया। इसकी वजह से शील्ड को जीत मिल गई। मैच के बाद बिग शो ने रैंडी और शेमस को पंच कर दिया और वो रिंग से दूर चले गए।