WWE WrestleMania XL: 2 बड़े मैच जो काफी लंबे चल सकते हैं और 2 जो बहुत जल्दी खत्म हो सकते हैं

Ujjaval
WWE WrestleMania के लिए सभी उत्साहित हैं
WWE WrestleMania के लिए सभी उत्साहित हैं

WrestleMania XL: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इस शो के लिए लगभग सभी मैचों का ऐलान हो गया है। WWE ने इस इवेंट को बढ़िया बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। शो में होने वाले कुछ मैचों पर फैंस की मुख्य रूप से नज़र है।

WWE WrestleMania जैसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में लड़ना एक बड़ी बात है। ऐसे में कई सुपरस्टार्स सिर्फ कुछ मिनट्स के मैच का हिस्सा बनकर ही खुश हो जाते हैं। दूसरी ओर कुछ रेसलर्स के मुकाबले थोड़े लंबे चलते हैं। इस आर्टिकल में हम WrestleMania XL में होने वाले 2 मैचों के बारे में बात करेंगे, जो लंबे चल सकते हैं और 2 जो जल्दी खत्म हो सकते हैं।

2- WWE WrestleMania XL में मैच जल्दी खत्म हो सकता है: द प्राइड vs Final Testament

द प्राइड और Final Testament के बीच WrestleMania XL की नाईट 2 में सिक्स मैन टैग टीम मैच होने वाला है। असल में यह फिलाडेल्फिया स्ट्रीट फाइट मुकाबला होगा और इसी के चलते यहां जबरदस्त बवाल मच सकता है। इन सभी सुपरस्टार्स के बीच काफी फास्ट पेस एक्शन मैच देखने को मिल सकता है।

पिछले साल जिस तरह टैग टीम शोकेस मैच ने कम समय में काफी प्रभावित किया था। उसी तरह से कैरियन क्रॉस और AOP मिलकर बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ रोमांचक मैच दे सकते हैं। यह अन्य सभी मैचों की तुलना में सबसे छोटा भी रह सकता है।

2- WWE WrestleMania XL में मैच लंबा चल सकता है: रिया रिप्ली vs बैकी लिंच

रिया रिप्ली और बैकी लिंच के बीच WrestleMania XL की नाईट 1 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इस मुकाबले के लिए फैंस का उत्साह अलग लेवल पर है। बैकी और रिया दोनों ही अपनी इन-रिंग स्किल्स के कारण काफी चर्चा का विषय रहती हैं। इसके साथ ही उन्हें कंपनी की सबसे टफ सुपरस्टार्स में गिना जाता है।

WrestleMania जैसे बड़े शो के दौरान रिया रिप्ली और बैकी लिंच जरूर जल्दी हार नहीं मानेंगी। वो मुकाबले के द्वारा एक-दूसरे के फिनिशर्स पर किकआउट करके चौंका सकती हैं। ऐसे में दोनों का मैच जरूर लंबा चल सकता है। पिछले साल शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली का मैच लंबा रहा था और दोनों ने फैंस को प्रभावित किया था। उसी तरह लिंच और रिप्ली के बीच कड़ी टक्कर जरूर देखने को मिल सकती है।

1- WWE WrestleMania XL में मैच छोटा रह सकता है: जेड कार्गिल, बियांका ब्लेयर और नेओमी vs डैमेज कंट्रोल

WWE WrestleMania XL की नाईट 1 में जेड कार्गिल रिंग में नज़र आएंगी। वो इसके पहले आखिरी बार Royal Rumble 2024 में एक्शन में दिखी थीं। बियांका ब्लेयर, नेओमी और जेड कार्गिल का सामना डैमेज कंट्रोल की डकोटा काई, कायरी सेन और ओस्का से होने वाला है। मैच में जेड, नेओमी और बियांका जैसी ताकतवर सुपरस्टार्स हैं।

ऐसे में उनका डैमेज कंट्रोल के खिलाफ मैच में डॉमिनेट करना स्वभाविक बात है। यह WrestleMania XL के सबसे छोटे मैचों में से एक हो सकता है क्योंकि जेड संभावित तौर पर अपनी जबरदस्त ताकत का इस्तेमाल करके डैमेज कंट्रोल की हालत खराब करते हुए टीम को जल्दी जीत दिला सकती हैं। इससे कार्गिल का प्रभाव बढ़ेगा।

1- WWE WrestleMania XL में मैच लंबा चल सकता है: रोमन रेंस vs कोडी रोड्स

WWE WrestleMania XL की नाईट 2 के मेन इवेंट मैच पर सभी की नज़र है। रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ दांव पर लगाएंगे। दोनों के बीच पिछले साल WrestleMania में हुआ मैच लंबा चला था। इस साल भी ऐसा ही कुछ हो सकता है।

काफी ज्यादा संभावना है कि नाईट 2 का मेन इवेंट ब्लडलाइन रूल्स शर्त के साथ देखने को मिलेगा। ऐसे में मुकाबला और भी लंबा चल सकता है। यह WrestleMania XL प्रीमियम लाइव इवेंट का सबसे लंबा मैच भी रह सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now