WWE WrestleMania XL में Roman Reigns के भाइयों के बीच हुई खतरनाक टक्कर, प्यार और धोखे के बाद धमाकेदार अंदाज में मैच का अंत

WWE WrestleMania XL में दिखा धमाकेदार मैच
WWE WrestleMania XL में दिखा धमाकेदार मैच

Jimmy Uso vs Jey Uso: WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस के भाइयों जिमी उसो (Jimmy Uso) और जे उसो (Jey Uso) के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दोनों सुपरस्टार्स ने फैंस को अच्छा मैच दिया। अंत में जे ने शानदार जीत हासिल की।

Ad
Ad

मैच में सबसे पहले जे उसो ने एंट्री की। फैंस ने उन्हें हमेशा की तरह खूब प्यार दिया। जिमी उसो भी आए लेकिन वो रिंग तक नहीं पहुंच पाए। जे ने शुरूआत में ही डाइव लगाकर उन्हें धराशाई कर दिया। जे ने इसके बाद कुछ तगड़े मूव्स लगाए। हालांकि, जिमी ने कुछ देर बाद जबरदस्त वापसी की। एरीना में मौजूद फैंस जिमी को बू कर रहे थे।

जिमी ने लगातार पांच सुपरकिक अपने जुड़वां भाई जे उसो को मारी। जे ने भी उन्हें सुपरकिक मारी। दोनों ने इसके बाद एक-दूसरे पर खूब पंच जड़े। जे बहुत गुस्से में दिखे और उन्होंने जिमी को लगातार किक मारनी शुरू की।

जिमी ने इसके बाद माइंडगेम खेलते हुए जे उसो से माफी मांगी। जे उसो ने उन्हें गले लगाने की कोशिश की लेकिन उन्हें धोखा मिल गया। जे ने अपना प्यार दिखाया लेकिन जिमी को ये हजम नहीं हुआ। जिमी ने उन्हें सुपरकिक मारकर टॉप रोप से स्पलैश लगा दिया। कुछ देर बाद जे ने वापसी की और जिमी को स्पीयर मार दिया। जे ने फिर टॉप रोप से स्प्लैश मारकर जिमी को पिन किया और जीत हासिल कर ली।

Ad

WWE WrestleMania XL में जे उसो ने दिखाई अपनी ताकत

WrestleMania XL में जे उसो ने ये बहुत बड़ी जीत हासिल की। पिछले साल SummerSlam के बाद से जे उसो ने द ब्लडलाइन को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वो Raw में आ गए थे। हालांकि, जिमी ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और लगातार उन्हें परेशान करते रहे।

Raw में जे को जिमी की वजह से कुछ मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा था। जे ने परेशान होकर उन्हें मेनिया में मैच के लिए चुनौती पेश की थी। इसके बाद दोनों की राइवलरी शानदार रही। WrestleMania XL के मंच पर दोनों भाइयों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। दोनों का दबदबा देखने को मिला। हालांकि, अंत में जे ने बाजी मारते हुए अपने आपको सर्वश्रेष्ठ बता दिया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications