WWE WrestleMania XL नाईट 2 रिजल्ट्स: रेसलमेनिया (WWE WrestleMania XL) नाईट 2 के साथ साल का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट भी खत्म हो गया है। शो में चार सुपरस्टार्स को अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़ी, Money in the Bank ब्रीफकेस कैशइन देखने को मिला, कई दिग्गजों की वापसी भी हुई।
सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के साथ नाईट 2 की शुरुआत हुई। इस मैच के अंत में मैकइंटायर ने आखिरकार रॉलिंस को हराने में कामयाबी पाई और पहली बार फैंस के सामने वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब हुए। हालांकि, उनकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही और सीएम पंक से पंगा लेना उन्हें भारी पड़ा, जिसका फायदा अंत में डेमियन प्रीस्ट को हुआ।
बॉबी लैश्ले- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs कैरियन क्रॉस-AOP के बीच सिक्स मैन टैग टीम फिलाडेल्फिया स्ट्रीट फाइट मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में बबा रे डडली स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में दिखाई दिए और मैच में एक्शन की कोई कमी नहीं थी। इसके अलावा एलए नाइट और एजे स्टाइल्स के बीच भी बहुत ही जबरदस्त मैच देखने को मिला। यह दोनों नॉन-टाइटल मैच काफी ज्यादा एंटरटेनिंग साबित हुए।
यूएस चैंपियनशिप के लिए लोगन पॉल, केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के बीत शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। अंत में लोगन पॉल ने शानदार तरीके से चालाकी दिखाई और मौके का फायदा उठाकर इस मैच को जीतने में कामयाबी पाई। इयो स्काई और बेली के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला, जिसमें दोनों पूर्व पार्टनर ने काफी ज्यादा प्रभावित किया।
आखिरकार बेली ने 2020 के बाद पहली बार WWE में विमेंस चैंपियनशिप को जीता और यह उनकी WrestleMania में सिंगल्स मैच में भी पहली जीत थी। मेन इवेंट में रोमन रेंस और कोडी रोड्स ब्लडलाइन रूल्स मैच में आमने-सामने आए। इस मुकाबले में जिमी उसो, जे उसो, सोलो सिकोआ, जॉन सीना, द रॉक, सैथ रॉलिंस और अंडरटेकर का दखल देखने को मिला। अंत में रोड्स ने अपनी स्टोरी को खत्म किया। आइए नज़र डालते हैं WWE WrestleMania XL के रिजल्ट्स पर:
WWE WrestleMania XL नाईट 2 में क्या-क्या हुआ?
-) ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस को WrestleMania XL के पहले मुकाबले में क्लेमोर किक हिट करके हराया और इसी के साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को अपने नाम किया। मैच के बाद उन्होंने सीएम पंक का मजाक बनाने का प्रयास किया और बेस्ट इन द वर्ल्ड ने उनके ऊपर बुरी तरह अटैक कर दिया।
-) डेमियन प्रीस्ट ने डाउन ड्रू मैकइंटायर का फायदा उठाया और उनके ऊपर अपना Money in the Bank ब्रीफकेस कैशइन किया। उन्होंने साउथ ऑफ हैवन्स मूव लगाकर मैकइंटायर को पिन करके अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवट चैंपियनशिप को जीता।
-) बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने कैरियन क्रॉस और AOP को फिलाडेल्फिया स्ट्रीट फाइट मुकाबले में हराया। लैश्ले ने क्रॉस को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
-) एलए नाइट ने एजे स्टाइल्स को बहुत ही शानदार मुकाबले में हराते हुए WWE WrestleMania में पहली जीत दर्ज की। नाइट ने एजे पर BFT हिट करते हुए पिन करके मुकाबला अपने नाम किया।
-) लोगन पॉल ने रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। पॉल ने पहले रैंडी ऑर्टन को रिंग के बाहर भेजा और फिर केविन ओवेंस को पिन करते हुए जीत हासिल की।
-) बेली ने इयो स्काई को हराते हुए WWE विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया। बेली ने स्काई पर रोज़ प्लांट हिट करते हुए इस चैंपियनशिप को जीता।
-) रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच में कई सुपरस्टार्स का दखल देखने को मिला। जे उसो ने जिमी उसो को रोका और एंट्रैंस रैंप पर स्पीयर लगाया। जॉन सीना ने सोलो सिकोआ और रोमन रेंस पर AA लगाया और इस बीच द अंडरटेकर ने भी द रॉक पर चोकस्लैम लगाते हुए ढेर किया। रेंस ने रॉलिंस पर सुपरमैन पंच लगाया और फिर स्टील चेयर से हिट किया। अंत में रोड्स ने रेंस को क्रॉस रोड्स देकर पिन किया और उनकी बादशाहत खत्म की। इसी के साथ रोड्स नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब हुए।