WWE WrestleMania XL में बड़े टाइटल अलग होने और 4 नए चैंपियन मिलने के बाद फैंस की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

WWE WrestleMania XL में Raw & SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप अलग हो गई
WWE WrestleMania XL में Raw & SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप अलग हो गई

WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) में इस साल डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) & फिन बैलर (Finn Balor) ने लैडर मैच में 5 बड़ी टीमों के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। इस मुकाबले में सभी टीमों से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। अंत में, आर-ट्रुथ (R-Truth) & द मिज़ (The Miz) रिंग के ऊपर टंगे Raw टैग टीम टाइटल निकालकर नए चैंपियन बन गए।

वहीं, ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर ने SmackDown टैग टीम चैंपियन बनते हुए चौंका दिया। इसके साथ ही WWE में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप अलग हो चुकी है। फैंस को WWE का टैग टीम टाइटल अलग करना काफी पसंद आया है और अब उनसे सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

WWE WrestleMania XL नाईट 1 में Raw & SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप अलग होने के बाद फैंस से आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़:

(टैग टीम टाइटल को अलग होते हुए देखकर काफी अच्छा लगा। WWE में कई बेहतरीन टीमें हैं और केवल एक टीम का टैग टीम चैंपियन बने रहना सही नहीं था।)

(एक ऑस्ट्रेलियाई फैन के रूप में ग्रेसन वॉलर को बड़े गैराज और पब में काम करने से लेकर WWE में चैंपियनशिप होल्ड करते हुए देखना काफी शानदार चीज़ है। मैं उनके चैंपियन बनने को लेकर काफी गर्व महसूस कर रहा हूं।)

(आर-ट्रुथ WrestleMania में विनिंग मोमेंट हासिल करना डिजर्व करते थे। फैंस मैच में ट्रुथ को काफी चीयर करते दिखाई दिए। उनका अपने पार्टनर से टैग की मांग करना शायद सबसे मजाकिया चीज़ थी।)

(ऑस्टिन थ्योरी को बेबीफेस बनने की जरूरत है। मुझे खुशी है कि आर-ट्रुथ & द मिज़ जीतकर नए Raw टैग टीम चैंपियन बने। आप लोगों को बहुत-बहुत बधाई। अब डेमियन प्रीस्ट को अपने दम पर काम करने दें।)

(ट्रिपल एच काफी शानदार काम कर रहे हैं। भगवान का शुक्र है कि उन्होंने टैग टीम टाइटल को अलग कर दिया है। मैं इस चीज़ को लेकर खुश हूं कि आर-ट्रुथ और द मिज़ की जीत हुई लेकिन ट्रुथ मुझे हंसने पर मजबूर कर देते हैं।)

(आर-ट्रुथ से ज्यादा कोई भी यह WrestleMania मोमेंट डिजर्व नहीं करता था। उन्हें काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। दोनों टीमों को बधाई।)

(आखिरकार अब अनडिस्प्यूटेड टाइटल अस्तित्व में नहीं है और WWE में एक बार फिर बैलेंस आ चुका है।)

Quick Links