WWE एक ऐसा रेसलिंग स्पोर्ट्स हैं जिसमें एक्शन, ड्रामा और रोमांच की कोई कमी नहीं होती है। WWE हर किसी खेल से किसी ना किसी को अपनी रिंग में लेकर आता है जिससे शो को हाइप मिले और फैंस को कुछ नया देखने को मिले। WWE में हॉलीवुड से लेकर कई सारे ऐसे बड़े नाम हैं जिन्होंने शिरकत की है और अपने सैगमेंट्स को शानदार बनाया है।Trae Young@TheTraeYoungNYC I’m Back😏 #SmackDown @WWE07:38 AM · Sep 11, 2021341233259NYC I’m Back😏 #SmackDown @WWE https://t.co/azKsWjFHqFरेसलिंग के साथ साथ अन्य खेलों के सेलिब्रेटी भी WWE की रिंग में अपना योगदान दे चुके हैं। आपको याद होगा कि कैसे WWE WrestleMania 31 के दौरान रोंडा राउजी ने एंट्री की थी और दर्शक दीर्घा से उठकर स्टैफनी मैकमैहन पर अटैक किया था। ऐसा ही कुछ पहले भी हो चुका है जिसको फैंस ने पसंद किया। यहां हम बात करते वाले 4 स्पोर्ट्स दिग्गज की जिन्होंने WWE के रेसलर्स पर अटैक किया है।4- फुटबॉल स्टार वैन रूनी ने WWE रेसलर पर अटैक किया थाWWE@WWE.@ManUTD's @WayneRooney slapped King @WadeBarrett at @WWE #RAW in the UK! wwe.me/UrvAl #RAWManchester04:02 AM · Nov 10, 201521752841.@ManUTD's @WayneRooney slapped King @WadeBarrett at @WWE #RAW in the UK! wwe.me/UrvAl #RAWManchester https://t.co/uMi6K0mLTMसाल 2015 में यूके में WWE RAW का ऐपिसोड हो रहा था और पहली लाइन में कई सारे इंग्लैंड के दिग्गज बैठे थे। इसी बीच सुपरस्टार वैड बैरट की निगाहें फुटबॉल स्टार वैन रूनी पर गई और उन्होंने उन्हें काफी सारे अपशब्द कहें, ये इसलिए क्योंकि एक फुटबॉल मैच को लेकर दोनों की करीब 9 महीने पहले बहस हुई थी। फिर क्या था रूनी ने मौका का फायदा उठाते हुए वैड बैरट को चांटा लगा दिया।3- WWE दिग्गज बिग शो के साथ शकील ओ नील की झड़पSportsCenter@SportsCenterWhen @SHAQ showed up at Wrestlemania 32 and faced off against @WWETheBigShow 😂(via @WWE)06:37 AM · May 7, 20204026501When @SHAQ showed up at Wrestlemania 32 and faced off against @WWETheBigShow 😂(via @WWE) https://t.co/0Xr9Fs2zMNसाल 2009 के में RAW के एपिसोड में शकील ओ नील एक गेस्ट के तौर पर आए थे। इस दौरान बिग शो के साथ उनकी छोटी से झड़प देखने को मिली थी। उसके बाद बिग शो को WrestleMania 32 में मौका मिला लेकिन इस बैटल रॉयल में दोनों ने एक दूसरे को ही एलिमिनेट कर दिया। WrestleMania 33 में भी दोनों को बुक किया जा रहा था लेकिन WWE का प्लान फेल हो गया।