#5 केविन ओवंस
Ad
केविन ओवंस साल 2017 में कंपनी के टॉप हील थे।उनके माइक वर्क के साथ साथ रिंग स्किल्स शानदार थी। रैसलमेनिया 2018 तक उनका काम शानदार था लेकिन फिर उसमें भी गिरावट देखी जाने लगी। रॉ से जुड़ने के बाद वो अधिकतर समय ब्रॉन स्ट्रोमैन से बचकर भागने की कोशिश में दिखाई देते हैं। अपने डेब्यू मैच में ओवंस ने जॉन सीना को साफ तौर से हराया था और अब पिछले एक महीने से वो ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों बुरी तरह से पिट रहे हैं।
समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने केविन ओवंस को बुरी तरह मारा और उसके बाद वो रॉ से गायब रहे। स्ट्रोमैन का फिउड और रोमन रेंस से होगा तो शायद केविन ओवंस को कोई अच्छी स्टोरी मिले।
लेखक: हर्ष अग्रवाल, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor