# 1 स्टोन कॉल्ड स्टीव ऑस्टिन के गर्दन में लगी चोट
समरस्लैम 1997 स्टीव ऑस्टिन और ओवन हार्ट इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एक-दूसरे से भिड़े थे।इस मैच के दौरान हार्ट ने ऑस्टिन को एक पाइलड्राइवर दिया, जिसके कारण ऑस्टिन को उनकी गर्दन में एक गंभीर चोट लगी।
इस मैच को देख रहे दशकों को यह लग रहा था कि ऑस्टिन अब कभी चल-फिर नहीं पाएंगे लेकिन उन्होंने इस दर्द को झेलकर ओवन हार्ट को पिन कर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। इस चोट ने ऑस्टिन को उनके करियर में कई बार परेशान किया और बहुत सारी सर्जरी के वाबजूद ऑस्टिन को अपनी गर्दन और घुटनों की चोट के कारण इन-रिंग एक्शन से रिटायर होना पड़ा।
लेखक- प्रवीर राय, अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by विजय शर्मा