#2 अफवाह जो सच साबित होनी चाहिए: WWE सुपरस्टार बिग शो ने बदलाव के रास्ते शुरू किए
WWE सुपरस्टार बिग शो ना तो कंपनी के पहले सुपरस्टार होंगे जो WWE को छोड़कर किसी और कंपनी के साथ जुड़ेंगे और ना ही वो आखिरी होंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि बिग शो का जाना WWE के लिए एक सबक के तौर पर है कि अगर उन्होंने रेसलर्स की बातें नहीं सुनीं तो अन्य कंपनियां रेसलर्स को अपने साथ करने में वक्त नहीं लगाएंगी।
इसका अर्थ है कि आनेवाले समय में रेसलर्स को अपने काम को बेहतर करने के मौके मिल सकते हैं और अगर उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होता है तो वो किसी भी कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं। रेसलिंग से जुड़ी सही खबरों को बताने के लिए जाने जानेवाले ट्विटर अकाउंट रेसलवोटस ने हाल में एक ट्वीट किया जो इस बात को और स्पष्ट रूप से सबके बीच जाहिर कर देता है।
#2 अफवाह जो गलत साबित होनी चाहिए: WrestleMania 37 में असुका से जुड़े WWE के प्लान
WWE Raw के पिछले एपिसोड में हमने ये देखा कि शार्लेट फ्लेयर ने शायना बैजलर की जगह असुका पर किक हिट कर दी थी। एक पल के लिए ऐसा लग सकता है कि ये गलती से हिट की गई किक है लेकिन उपलब्ध जानकारी के मुताबिक ये शार्लेट और असुका के बीच WrestleMania 37 में होने वाले मैच के लिए शुरू की गई कहानी का हिस्सा है।
अगर ये मैच होता है तो हम सब इसका नतीजा जानते हैं लेकिन बड़ी बात ये है कि क्या इस मैच से असुका को कोई फायदा हो रहा है। असुका, शायना के अलावा दूसरी ऐसी महिला रेसलर हैं जिन्हें पैनडेमिक के दौरान काफी अच्छे मौके मिले लेकिन ये कहानी असुका का किरदार खराब कर सकती है।