#1 अफवाह जो सच साबित होनी चाहिए: WWE रेट्रीब्यूशन को खत्म करने वाली है
WWE ने एक समय पर रेट्रीब्यूशन को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें काफी अच्छे मौके दिए और जब अली इसके लीडर के तौर पर नजर आए तो फैंस इसको लेकर उत्साहित हो गए थे। ऐसा इसलिए है क्योंकि अली को फैंस काफी पसंद करते थे और वो पहली बार एक हील के तौर पर काम करने वाले थे।
इसके बाद इनका काम खराब होता गया और अब ये आलम है कि रेट्रीब्यूशन के मेंबर अपने हर मैच को हारते हुए ही नजर आते हैं। इसकी वजह से ये मुमकिन है कि WWE इस ग्रुप को जल्द ही खत्म कर दे। ये एक अच्छा कदम होगा खासकर इसलिए क्योंकि इसके किसी भी मेंबर को कोई लाभ नहीं हुआ।
#1 अफवाह जो गलत साबित होनी चाहिए: पूर्व WWE सुपरस्टार बिग शो को नहीं मिला फेयरवेल
WWE के सुपरस्टार्स ने बिग शो के WWE से जाने पर हैरानी जताई क्योंकि उन्हें ना तो ऐसा कभी महसूस हुआ और ना ही ऐसी कोई बातचीत सामने आई जिसमें बिग शो ने ये कहा हो कि वो WWE को छोड़ने वाले हैं। ये बात सच है कि लेजेंड्स नाइट वाले एपिसोड के दौरान उन्होंने WWE के प्रति नाराजगी जताई थी लेकिन तब ऐसी कोई संभावना नहीं थी।
ऐसी खबरें हैं कि WWE में बड़े स्तर के लोगों को इसके बारे में जानकारी थी लेकिन अगर एक लंबे समय तक WWE के साथ रहने के बाद भी बिग शो को एक फेयरवेल शो या सेगमेंट नहीं मिला तो ये एक गलत संदेश देता है। इसकी वजह से लोग WWE से नाराज हो सकते हैं और अब ये देखना होगा कि आनेवाले समय में क्या हो सकता है।