WWE के अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE ने अभी तक तय नहीं किया है कि बतौर अनडिस्प्यूटेड चैंपियन रोमन रेंस के साथ क्या करना है। रोमन रेंस ने रेसलमेनिया 38 (WrestleMania) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराते हुए दोनों चैंपियनशिप को यूनिफाइड किया था। Mat Men Pro Wrestling Podcast के एंड्रू जैरियन के मुताबिक इस टाइटल को किस तरह हैंडल करना है कंपनी ने इसे लेकर कोई फैसला नहीं लिया है। रेंस के शेड्यूल को लेकर प्लान बनाए जा रहे हैं। वो हर हफ्ते या हर दूसरे हफ्ते Raw में आएंगे इसे लेकर अभी भी बातचीत चल रही है। "जहां तक मुझे पता है और जो मुझे बताया गया था कि अभी भी कोई फैसला नहीं लिया गया है। वो यूनिफाइड टाइटल को किस तरह हैंडल करेंगे इसके ऊपर बात हो रही है। अभी कहना मुश्किल है कि रोमन रेंस हर हफ्ते Raw में नजर आएंगे या नहीं। अभी कुछ भी पक्का नहीं है। वो इसके ऊपर काम कर रहे हैं कि कैसे इसे कर सकते हैं। "रोमन रेंस ने SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में इस बात का ऐलान किया था कि वो चाहते हैं कि द उसोज Raw और SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को यूनिफाइड करें। इसका मतलब साफ है कि RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) vs द उसोज के बीच चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिल सकता है। जिमी और जे उसो इस चैंपियनशिप को भी जीत जाते हैं, तो द ब्लडलाइन इस इंडस्ट्री की सबसे खतरनाक टीम बन जाएगी। WWE@WWE#TheBloodline is coming for it all. #SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle7:28 AM · Apr 9, 20223537805#TheBloodline is coming for it all. #SmackDown @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle https://t.co/he3Ue6FJ4YWWE WrestleMania के बाद कौन होगा रोमन रेंस का पहला प्रतिद्वंदी?हर कोई इस बात को जानने में इच्छुक है कि आखिर रोमन रेंस को सबसे पहले अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आखिर कौन सा सुपरस्टार चैलेंज करेगा। पिछले हफ्ते तक यह रिपोर्ट सामने आ रही थी कि ड्रू मैकइंटायर ही रोमन रेंस के अगले चैलेंजर होंगे। हालांकि SmackDown में ऐसा देखने को नहीं मिला। शिंस्के नाकामुरा ने रोमन रेंस के सैगमेंट में दखल दिया था। हालांकि वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और रोमन रेंस के गले लगाने के बाद द उसोज ने नाकामुरा के ऊपर अटैक कर दिया था। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नाकामुरा और रेंस का मुकाबला WrestleMania Backlash में हो सकता है। अभी तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। WWE@WWE#SmackDown @ShinsukeN @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos7:25 AM · Apr 9, 20222965495😮😮😮#SmackDown @ShinsukeN @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/BhxPLCALvcकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!