#9 फ्रेडी प्रिंज़ जूनियर
फ्रेडी प्रिंज़ जूनियर का एंटरटेनमेंट करियर हमेशा से मजेदार रहा है।उनके पिता फ्रेडी प्रिंज़ 1970 के समय एक स्टैंड अप कॉमेडियन और टीवी स्टार थे। फ्रेडी प्रिंज़ जूनियर ने शीज़ ऑल डैट और आई नो व्हाट यु डीड लास्ट समर जैसे फिल्में की और फिर गायब हो गए। उसके बाद वो WWE के लिए काम करने लग गए। उन्होंने WWE के लिए दो अलग अलग समय पर काम किया। एक बार वो लेखक थे तो एक बार प्रोड्यूसर। साल 2007-2008 तक वो लेखक रहे फिर 2009 उन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की तरह वापसी की।
Edited by Staff Editor