#8 पैट्रिस ओ'नल
कॉमेडियन के लेजेंड, पैट्रिस ओ'नल का जब 20111 में देहान्त हुआ तब वो अपने चरम पर थे। कॉमेडी सेंट्रल पर चार्ली शीन के रोस्ट पर उन्होंने शो में चार चांद लगा दिए और उस समय फॉक्स नेटवर्क पर एनिमेटेड टीवी सीरीज के लिए उनकी बात चल रही थी। थोड़े समय के लिए ये कॉमेडियन WWE पर लेखक का काम किया करते थे। करीब एक दशक पहले पैट्रिस ओ'नल ने अपने दोस्त के कहने पर एक स्टोरीलाइन का प्रपोजल दिया। कंपनी को ये पसंद आया और उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया। ओ'नल को सैर करना पसंद नहीं था और इसलिए वो विंस मैकमैहन के घर से जनरल काम किया करते थे। उनके लिए ये एक "ड्रीम जॉब" थी और इसलिए उन्होंने इसके साथ कोई करार नहीं किया।
Edited by Staff Editor