#7 विंस रूसो
अब हम उन नामों की ओर बढ़ रहे हैं जिनके बारे में हमने सुना है। आप उन्हें पसंद करें या ना करें लेकिन प्रो रैसलिंग की दुनिया में उनका बड़ा असर रहा है। एक पत्रकार के रूप में काम करना शुरू करते ह वो वीडियो स्टोर कीपर थे और फिर WWE मैगज़ीन के लिए लिखने लगे। WWF के एटीट्यूड एरा में शानदार काम करने के बाद उन्हें WCW की ओर से अपने हिसाब से काम करने की पेशकश हुई और वो WCW चल पड़े। आजकल रूसो अपनी खुद की वेबसाइट कॉमेंट और रैसलिंग पॉडकास्ट चलाते हैं।
Edited by Staff Editor