#5 टॉम कैसीएल्लो
WWE की हमेशा से सोप ओपेरा से तुलना की जाती है और इसलिए WWE के एक अच्छे राइटर ने वहीं से शुरुआत की। कैसीएल्लो ने WWE के लिए 2011 से लिखना शुरू किया और 2016 तक लिखते रहे, तब वो क्रिएटिव टीम के हेड थे। उसके पहले वो टीवी शो के लिए काम किया करते थे। NXT ब्रैंड के लिए अच्छा काम करने के बाद उन्हें मुख्य रॉस्टर पर लेकर आया गया। फिर विंस से कई बार टकराव होने के बाद 2016 में उन्हें चले जाने दिया गया।
Edited by Staff Editor