#4 केविन एक
एक पूर्व WWE राइटर हैं जिन्होंने बिना कंपनी की बुराई किये अपना काम किया और महशूर हुए। मेरीलैंड इंडी में वो मैनेजर और रेफरी दोनों की भूमिका निभाया करते थे और अब PressBoxOnline.com पर ब्लॉगर हैं। कुछ समय पहले उन्होंने विंस मैकमैहन और क्रिएटिव टीम के सामने 5 अलग स्टोरी पिच किये जिन्हें अगर कंपनी अपनाती तो आज स्मैकडाउन लाइव और रॉ का नजारा अलग होता।
Edited by Staff Editor