#2 ब्रूस प्रिचर्ड
जिम कॉर्नेट और पॉल हेमन की तरह ही ब्रूस पिचर्ड भी छोटी उम्र में रैसलिंग बिज़नेस से जुड़ गए।दस साल की उम्र में वो हॉस्टन में पोस्टर बेचा करते थे। उसके बाद वो यूनिवर्सल रैसलिंग फेडरेशन के लिए रिंग अनाउंसर के रूप में काम करने लगे। 1980 के समय उन्हें सबसे ज्यादा कामयाबी मिली। पिचर्ड काफी समय तक कंपनी का हिस्सा रहे और फिर वो विंस मैकमैहन कर खास आदमी बन गए। ओवन हार्ट के देहांत के बाद पिचर्ड ही एमात्र बैक्सटगे एम्प्लॉई थे। फिर 22 साल तक काम करने के बाद 2008 में पिचर्ड को रिलीज कर दिया गया।
Edited by Staff Editor