माइक्रोफोन पर की गई 5 सबसे विवादास्पद बातें

batista-1464318597-800

एक रैसलर के लिए रिंग में अच्छा प्रदर्शन सबसे ज़रूरी होता है। दुनिया भर के एथलेटिक प्रोमोशन्स में हर जगह ये बात हर जगह मायने रखती है। लेकिन एक रैस्लिंग दर्शक आपको बताएगा कि रैस्लिंग के साथ-साथ माइक्रोफोन पर भी अच्छा काम करना ज़रूरी है और यहीं पर चीज़ें गलत हो जाती है। कई परफॉमर्स माइक पर केवल अच्छे ही नहीं बल्कि वें अपनी बातों से विवाद खड़ा कर सकते हैं, खासकर इंटरनेट के द्वारा। ये रहे ऐसे 5 मौके: #5 बतिस्ता ने कहा "एडी मर गए" बतिस्ता को उनके निर्णय और काबिलियत के लिए WWE में प्यार और नफरत दोनों मिली हैं। लेकिन 30 नवंबर 2009 को उन्होंने दर्शकों से प्रतिक्रिया पाने का दूसरा तरीका ढून्ढ निकाला और ये अच्छी प्रतिक्रिया नहीं थी। उस समय उनके पूर्व दोस्त रे मिस्टेरिओ के साथ उनका कुछ अच्छा नहीं चल रहा था। दोनों स्वर्गीय एडी गरेरो के दोस्त थे और इसलिए रे मिस्टेरिओ ने बतिस्ता के सामने एडी का जिक्र किया जिसपर बतिस्ता ने कहा कि "एडी मर गए हैं।" जिस अंदाज में बतिस्ता ने ये बात कही वो इस लिस्ट में बाकि बातों से अलग है, लेकिन उनका ऐसा कहना सही नहीं था। #4 फ्लेयर ने आत्महत्या की सिफारिश की flair-1464319210-800 शराब की लट के कारण रिक फ्लेयर कभी भी माइक उठा लेते हैं और यहाँ से एडवेंचर शुरू होता है। जैसे स्टिंग के हॉल हो फेम में जगह दिए जाते समय उन्होंने स्टिंग से ज्यादा रिकी स्टीमबोट और उनके मैचों की चर्चा की। 26 अप्रैल स्मैकडाउन टैपिंग के बाद उन्होंने जो कहा था वो इससे भी ख़राब था। ये तो पता नहीं की वें नशे में तज या नहीं, लेकिन उन्होंने नताल्या को मर जाने के लिए कहा। ये कोई लाइव प्रोग्राम नहीं था, बल्कि टीवी ब्रॉडकास्ट ने इसे एडिट कर के दिखाया था लेकिन ये हुआ था। #3 पेज ने कहा "डेड फ्लेयर" paigecharlotte-1464319472-800 हाल ही में महिलाओं की रौस्लिंग डिवीज़न में कई विवादास्पद बातें हुई हैं। रिक फ्लेयर के गलती के कुछ महीने पहले शार्लेट का एक चौंकाने वाला प्रोमो हुआ पेज के साथ। 17 नवंबर 2015 को सर्वाइवर सीरीज के खिताबी मैच के लिए दोनों कॉन्ट्रैक्ट साइन करने आएं थे। पेज ने माइक लेकर शार्लेट की बुराई करना शुरू कर दिया। जब शार्लेट ने कहा की वें अपने परिवार की तरह ही एक रैसलर हैं, तो पेज ने उत्तर दिया की उनका छोटा भाई कोई रैसलर नहीं था। यहाँ पर रीड फ्लेयर का जिक्र हुआ, जिनकी मृत्यु ड्रग के अत्यधिक सेवन के कारण हुई थी। वैसे शार्लेट इस प्रोमो के लिया तैयार हुई थी लेकिन रिक फ्लेयर को उनके बेटे के जिक्र से दुःख हुआ। हालांकि उसके कुछ महीनों बाद ही उन्होंने आत्महत्या की सिफारिश की। #2 ऑर्टन ने स्वर्गीय एडी की बुराई की ortonyoung-1464319742-800 शुरू से ही ख़राब रहनेवाले फिउड का ये अच्छा उदहारण हैं और इसके साथ साथ यहाँ पर एडी की मौत की भी बुराई की गयी। एडी के मौत के कुछ महीनों बाद ही रैंडी ऑर्टन का फिउड था एड़ी के दोस्त रे मिस्टेरिओ से। इसकी कहानी ऐसी थी कि मिस्टेरिओ एड़ी से प्रेरित थे और मैच के पहले आसमान की ओर देखकर उनके लिए प्राथना करते। इसी के संधर्भ में फरवरी 2006 के स्मैकडाउन में रैंडी ने कहा की ग्युरेरो स्वर्ग में नहीं बल्कि नर्क में हैं। भले इसके लिए ग्युरेरो के परिवार ने मंजूरी दी हो, ये फिर भी हद से आगे थी। #1 पाइप बोम्ब नंबर 1 punkpipebomb-1464320068-800 इस बात ने लिस्ट की बाकियों की तरह ज्यादा विवाद नहीं किया क्योंकि इसमें किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति का जिक्र नहीं था। लेकिन बाकी चारों एंट्री स्टोरीलाइन का हिस्सा थे। 27 जून 2011 को सीएम पंक स्टेज पर बैठ गए अपने "पाइप बोम्ब" प्रोमो के लिए। उनका करार खत्म होने वाला था इसके पहले ही उन्होंने जॉन सीना, लॉकर रूम के बाकि रैसलर, विंस मैकमैहन, स्टेफ़नी, जॉन लौरिनैतिस और ट्रिपल एच की बुराई करना शुरू कर दिया। उन्होंने ट्रिपल एच को विंस का "बेवकूफ दामाद" बताया। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications