#4 शिंस्के नाकामुरा
हालांकि शिंस्के नाकामुरा दो मौकों पर जिंदर महल से ख़िताब जीतने में असफल रहे थे लेकिन वो ख़िताब के लिए तीसरी बार चुनौती ज़रूर देंगे। ब्लू ब्रैंड को टॉप बेबीफेस की सख्त जरूरत है और शिंस्के नाकामुरा वो काम आसनी से कर सकते हैं। जितनी खबर है उसके अनुसार नाकामुरा कंपनी के टॉप बेबीफेस हैं और इसलिए उनका ख़िताब जीतना तय है। लेकिन ये कब होता है वो देखने वाली बात है। इस समय उनके और जिंदर महल के बीच अच्छा फिउड चल रहा है और इसलिए उनके ख़िताब जीतने की संभावना को झुकलाया नहीं जा सकता।
Edited by Staff Editor