#3 केविन ओवन्स
Ad
हैल इन ए सैल पे पर व्यू में केविन ओवन्स ना तो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की दावेदारी कर रहे थे और ना ही WWE चैंपियनशिप की चुनौती दे रहे थे। लेकिन PPV में उनकी जैसी बुकिंग हुई उसे देखकर हम कह सकते हैं कि WWE के लिए वो कितने मायने रखते हैं। ओवन्स रिंग में जितना अच्छा काम करते हैं उससे ज्यादा अच्छा वो माइक पर काम करते हैं। एक तरह से वो पूरे पैकेज हैं। एटीट्यूड एरा के बाद से इस तरह के परफ़ॉर्मर ज्यादा नहीं आते। जिंदर महल के खिलाफ केविन ओवन्स की बुकिंग करने से WWE चैंपियनशिप का स्तर बढ़ेगा जो काम रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा मिलकर नहीं कर पाएं। जहां जिंदर महल के साथ सिंह ब्रदर्स हैं तो केविन ओवन्स के साथ सैमी जेन हैं।
Edited by Staff Editor