#1 जॉन सीना
Ad
क्या आप किसी और कि उम्मीद कर रहे थे? भले ही रोमन रेन्स के खिलाफ हारने के बाद जॉन सीना रिंग से कुछ समय के लिए दूर हो गए हैं लेकिन हमें ये नही भूलना चाहिए कि उनके नाम 16 WWE चैंपियनशिप हैं और वो नया रिकॉर्ड बना सकते हैं। वो कुछ और साल WWE का हिस्सा रहेंगे और ऐसे में वो इस रिकॉर्ड को ज़रूर तोड़ेंगे। वहीं सीना को चैंपियन बनाकर WWE स्मैकडाउन की गिरती हुई रेटिंग भी सुधार सकती है। लेखक: आदित्य रंगारंजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor