Battleground पीपीवी में जॉन सीना और रूसेव के बीच होगा फ्लैग मैच

स्मैकडाउन का आज का एपिसोड काफी शानदार रहा। जिस बात का सभी फैंस इंतजार कर रहे थे। वो दिन आखिर आ ही गया। जॉन सीना ने रैसलमेनिया के बाद आखिर वापसी कर ही ली। और वापसी के बाद उनका मैच भी अब पक्का हो चुका है। दरअसल शो की शुरूआत आज जॉन सीना ने ही की। आज अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस भी है। यहीं वजह थी की जॉन सीना ने इसके बारे में भी बहुत कुछ कहा। लेकिन इसके बाद अपने देश के फ्लैग के साथ एक और सुपरस्टार ने इंजरी के बाद वापसी की। रुसेव ने आकर जॉन सीना के सैगमैंट में दखलअंदाजी दी।रूसेव ने जॉन सीना को बैटल ग्राउंड में फ्लैग मैच की लिए चुनौती दी। जिसे जॉन सीना ने स्वीकार भी किया।

Ad

As @WWEDanielBryan announced, we will have a #FlagMatch at #WWEBattleground pitting @JohnCena against @RusevBUL! #SDLive ???? pic.twitter.com/c1NK5NN2sl

— WWE (@WWE) July 5, 2017 इसके तुरंत बाद डेनियल ब्रायन ने इस बड़े मैच की घोषणा की। वैसे उम्मीद ये ही की जा रही थी की आज के एपिसोड में ये दोनों सुपरस्टार वापसी करेंगे। जॉन सीना का तो सभी को पता था लेकिन रूसेव ने अचानक वापसी कर जॉन सीना को चैलेंज किया। हालांकि इससे पहले भी इन दोनों के बीच फाइट हो चुकी है। रैसलमेनिया 31 में ये दोनों एक दूसरे के आमने सामने आए थे। उस समय भी इन दोनों के बीच अपने देश को लेकर काफी गुस्सा था। क्योंकि रूसेव ने जॉन सीना से अमेरिका के बारे में कुछ कह दिया था। यहीं वजह थी की रैसलमेनिय में ये मैच फिक्स हुआ था। लेकिन इस बार अब इन दोनों के बीच ये फ्लैग मैच बैटलग्राउंड में नजर आएगा। अब आने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड भी काफी शानदार रहेंगे। क्योंकि इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना लगभग हर एपिसोड में होगा। तो अब फैंस को बस इंतजार है बैटलग्राउंड पीपीवी का।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications