WWE का अगला पीपीवी एलिनिमेशन चैंबर होगा। एलिमिनेशन चैंबर में इस बार विमेंस का भी मैच होगा। मैंस में जो भी इसे जीतेगा वो रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेगा। पिछले हफ्ते की रॉ में एलिमिनेशन चैंबर में क्वालीफाई करने के लिए तीन मैच हुए थे। जिसके बाद तीन सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन, जॉन सीना और इलियास ने जीत हासिल कर क्वालीफाई किया था। इस हफ्ते की रॉ में रोमन रेंस और ब्रे वायट के बीच क्वालीफाई मैच हुआ। जिसमें रोमन रेंस ने जीत हासिल कर अपना स्थान एलिनिमेशन चैंबर के लिए पक्का किया। हालांकि रोमन रेंस इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। ब्रे वायट ने उन्हें शानदार टक्कर दी लेकिन ब्रे वायट के आड़े मैट हार्डी आ गए। जिन्होंने ये मैच उन्हें जीतने नहीं दिया। इसका पूरा फायदा रोमन रेंस ने उठा लिया। कुछ ऐसा ही पिछले हफ्ते की रॉ में भी हुआ था जहां मैट हार्डी को चैंबर में जाने से ब्रे वायट ने रोका था।
रोमन रेंस अब चौथे सुपरस्टार बन गए है जिन्होंने एलिनिमेशन चैंबर के लिए क्वालीफाई किया है। जॉन सीना, फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले हफ्ते ही चैंबर के लिए क्वालीफाई कर चुके है। वैसे मंडे नाइट रॉ की शुरूआत में ही रोमन रेंस ने कह दिया था कि उनके लिए आज से ही रैसलमेनिया शुरू हो गया है। और वो इस सफर को अच्छे से खत्म करेंगे। इसे भी पढ़ें: Elimination Chamber में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए सभी सुपरस्टार्स के नामों का एलान इसके अलावा 5वे सुपरस्टार के तौर पर मिज ने एलिनिमेशन चैंबर में एंट्री पाई है। मिज ने अपोलो क्रूज को हराया।