WWE में साल 2016 के 5 चौंकाने वाले लम्हें

skysports-samoa-joe-wwe-nxt-shinsuke-nakamura_3836573-1482849343-800

जैसे जैसे हम 2016 से दूर और 2017 के करीब बढ़ रहे हैं, वैसे ही हम रैसलिंग की दुनिया में हुए उतार चढ़ाव पर भी एक नज़र डाल रहे हैं। साल 2016 अगल था क्योंकि यहाँ पर कई की ज़िंदगी गयी कईयों ने अपनी नौकरी खोई। इसके अलावा कई ऐसे लम्हें थे जिसकी और दर्शकों का आकर्षित हुए, इसलिए नहीं की वो लम्हें अच्छे और बुरे थे बल्कि इसलिए क्योंकि वो लम्हे अलग थे। चौंकाने वाले लम्हों के पीछे का कारण होता है की क्या दर्शक ने उसे पहले होते हुए देखा हैं। दर्शक जब उलझन में होते हैं तब ही इस तरह की हैरान करनेवाले लम्हों की शुरुआत होती है। इस लिस्ट में हमने बुकिंग निर्णयों को शामिल किया है, जिसकी कल्पना किसी भी दर्शक को नहीं हुई होगी, रैसलर को लगी एक चोट जिसके बारे में रेफरी को मालूम नहीं हुआ और दिग्गज रैसलर द्वारा कंपनी छोड़ना। चाहे इन बातों के पीछे कोई भी कारण क्यों न हों, ये सभी लम्हें अपने आप में अलग थे। ये रहे साल 2016 के 5 सबसे चौंकाने वाले लम्हें: #5 NXT टेकओवर पर शिंसुके नाकामुरा का खिताब हारना जब शिंसुके नाकामुरा ने अप्रैल में WWE में डेब्यू किया तब उनका जोरदार स्वागत किया गया। वे एक रॉकस्टार थे और उनके आने के साथ ही उनके जापानी रैसलिंग को लेकर काफी चर्चा हुई और उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी। शिंसुके नाकामुरा ने दुनिया के सबसे बड़े दर्शकों के भीड़ के सामने और दुनिया के कुछ बड़े मैचों में हिस्सा लिया। हालांकि वे जापान में नाम कमा रहे थे लेकिन इसके साथ ही वे सभी जापानी दर्शकों की नज़र में नहीं आ पा रहे थे। जो दर्शक न्यू जापान प्रो रैसलिंग के प्रसंशक थे केवल वो ही शिंसुके के बारे में जानते थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में शिंसुके की लोकप्रियता फैलनी शुरू हुई है। WWE के NXT टेकओवर डलास में उन्होंने सेमी जेन के खिलाफ अपना कमाल का डेब्यू किया और तब ऐसा लगा की WWE को उनका भविष्य का स्टार मिल गया है और शिंसुके को अब बड़ा पुश मिलेगा। लेकिन हमें यहां पर ये उम्मीद नहीं थी की नाकामुरा के इतने लोकप्रिय होने के बाद भी कंपनी ख़िताब को लेकर अलग दिशा में बढ़ेगी। सामोआ जो के हाथों NXT चैंपियनशिप हारने के बाद दर्शकों के चेहरे पर हैरानी साफ़ दिखाई दे रही थी। इसलिए ये साल का सबसे चौंकानेवाले लम्हों में से एक था। #4 नेविल बनाम क्रिस जैरिको का मैच चोटिल होने की वजह से खत्म हुआ और किसी को पता भी नहीं चला jericho-neville-20160316_46191e82a09b4eb0b74dacd4b5ddecc5-1482849217-800 रॉ के यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवन्स के साथी क्रिस जैरिको भी मुख्य इवेंट का हिस्सा होंगे। आज उन्हें "द अयथोल्ला ऑफ़ रॉक एन रोल्ला" के रूप में नहीं बल्कि "द लिस्ट" के लिए जाना जाता है। वहीं दूसरी ओर मुख्य रॉस्टर में नेविल की बुकिंग मिली-जुली रही। वे अपने कमाल के मूव्स से दर्शकों में नई जान फूंक देते हैं और ऐसा हमे आजकल कम दिखने मिलता है। साल 2016 में रॉ के एक एपिसोड पर नेविल और जेरिको के बीच हुए मुकाबले का अजीब नतीजा निकला। आपको लग रहा होगा की मुक़ाबला बहुत अच्छा था लेकिन दुर्भाग्य से जब नेविल बेसबॉल स्लाइड की कोशिश कर रहे थे तब उनका पैर कैनवस में फंसा और फ्रैक्चर हो गया। उन्होंने इस मूव को कई बार किया था, लेकिन इस बार दुर्घटना के कारण वे पैर फ्रैक्चर कर बैठे। यहां पर सबसे ज्यादा हैरान करनेवाली बात ये थी की रेफरी चार्ल्स रॉबिन्सन को पता ही नहीं चला की नेविल चोटिल हो गए हैं और इसलिए उन्होंने मैच भी नहीं रोका। जेरिको को मालूम था कि नेविल चोटिल हो गए हैं इसलिए उन्होंने जान-बूझकर रॉबिन्सन को धक्का देकर अपने आप को डिसक्वालीफाई करवाया। जेरिको ने "दर्द हो रहा है" की पुकार भी सुनी। #3 ख़िताब जीतने के अगले दिन फिन बैलर ने उसे लौटा दिया finn-balor-forced-to-relinquish-wwe-universal-championship-due-to-injury-on-raw-1482849105-800 जुलाई में WWE ने रॉस्टर को रॉ और स्मैकडाउन लाइव ऐसे दो हिस्सों में बांट दिया। उन्होंने स्मैकडाउन को नए रूप में लाकर स्मैकडाउन लाइव नाम दिया जिसे डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन मिलकर चलाते हैं। वहीं रॉ को मिक फॉली और स्टेफ़नी मैकमैहन मिलकर चलाते हैं। ब्रैंड्स के विभाजन के समय इसके लिए ड्राफ्ट भी किया गया जिसमें दोनों ब्रैंड्स को अपने-अपने बीच रैसलर्स बांटने थे। इस ड्राफ्ट में NXT स्टार फिन बैलर को रॉ में चुना और उन्हें मुख्य रॉस्टर में लाया गया। बैलर के आने से ब्रैंड में गहराई बढ़ी और वे सैथ रॉलिन्स और केविन ओवन्स जैसे स्टार्स के साथ रॉ के टॉप रैसलर्स में शामिल हुए। डीन एम्ब्रोज़ को स्मैकडाउन लाइव ने चुना और उनके साथ WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी स्मैकडाउन लाइव पर आ गयी। इसलिए अब रॉ को एक WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के स्तर के खिताब की ज़रूरत थी। और इस नए ख़िताब के लिए समरस्लैम पर रॉ के दो बड़े स्टार्स के बीच मुकाबला हुआ। उस ख़िताब को बैलर जीतने में सफल हुए लेकिन अगली रात कंधे में चोट लगने की वजह से उन्हें वो ख़िताब वापस करना पड़ा। पिछले साल हुई घटनओं मे से एक सबसे अजीब घटना है। #2 ब्रॉक लैसनर बनाम रैंडी ऑर्टन का खूनी मैच lesnar-orton-blood-1482848975-800 साल 2016 के समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर के मैच का बहुत अच्छा बिल्ड अप था। दोनों के मुकाबले के सालों पहले इस मैच की घोषणा कर दी गयी थी और इससे दर्शकों में इस मैच को लेकर काफी उत्साह था। जैसा की आप सब जानते हैं ये मुकाबला स्मैकडाउन लाइव बनाम रॉ का था। इसमें स्मैकडाउन लाइव की ओर से 9 बार के WWE चैंपियन वाईपर रॉ के कई बार के WWE चैंपियन द बीस्ट, ब्रॉक लैसनर का सामना कर रहे थे। इसके प्रोमोज़ काफी अच्छे और आकर्षक थे और दोनों रैसलर्स ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया। यहां पर हमने ऐसा दिखा की लैसनर के अंदर ऑर्टन के लिए ज़रा सा भी सम्मान नहीं है। ऑर्टन को लग रहा था कि वे केवल एक RKO में लैसनर का खेल खत्म कर देंगे। लेकिन जिस तरह से मैच का अंत हुआ वो काफी हैरान करनेवाला था। इस तरह की बुकिंग आम नहीं होती। हमने देखा की लैसनर लगातार एल्बो से ऑर्टन पर वार किये जा रहे हैं और इस वजह से ऑर्टन का सिर लहू-लुहान हो गया। इसलिए मैच को तुरंत रोका गया। कईयों को ये मालूम नहीं था कि ऐसा सच में हुआ या फिर ये केवल दुर्घटना थी। चाहे ये सच में हो या दुर्घटना हों, इसने दर्शकों को ढंग कर के रख दिया। #1 गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को 86 सेकंड में हराया brockwm20-1482848842-800 काफी समय की मेहनत के बाद रविवार, 20 नवंबर को हमने गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर को आपस में भिड़ते देखा। इसके बिल्ड अप की शुरुआत WWE के 2K17 वीडियो गेम से हुई जब ESPN पर गोल्डबर्ग से पूछा गया कि क्या वें रिटायरमेंट से बाहर आकर एक मैच और लड़ेंगे। गोल्डबर्ग ने इसका साफ़ उत्तर देते हुए कहा कि वें वापस लौटकर लैसनर से मुकाबला करना चाहेंगे। इसके जवाब में अगले मंडे नाईट रॉ पर पॉल हैमन ने गोल्डबर्ग से पूछा की क्या वे लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी बनेंगे? 12 साल बाद गोल्डबर्ग ने मंडे नाईट रॉ पर वापसी करते हुए लैसनर की चुनौती स्वीकार की और कहा कि लैसनर अगले नहीं बल्कि उनके आखिरी विरोधी होंगे। दोनों ने मिलकर अगल-अलग हफ्तों में इंटरव्यू दिया और मैच का बिल्ड अप किया। सर्वाइवर सीरीज के पहले आखिरी रात रॉ पर दोनों रैसलर्स आमने-सामने आएं जहां पर लैसनर ने गोल्डबर्ग की पत्नी और बच्चे को उनका मुकाबला न देखने की हिदायत दी। लेकिन इस मैच के नतीजे के बारे में किसी ने भी अनुमान नहीं लगाया होगा। इस एक तरफा मैच में गोल्डबर्ग ने लैसनर की चित कर दिया। एक पुश, एक स्पीयर और फिर एक जैकहैमर, इतने में लैसनर ढेर हो गए और उन्हें पिन करते हुए गोल्डबर्ग ने मैच 86 सेकेंड में जीत लिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications