काफी समय की मेहनत के बाद रविवार, 20 नवंबर को हमने गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर को आपस में भिड़ते देखा। इसके बिल्ड अप की शुरुआत WWE के 2K17 वीडियो गेम से हुई जब ESPN पर गोल्डबर्ग से पूछा गया कि क्या वें रिटायरमेंट से बाहर आकर एक मैच और लड़ेंगे। गोल्डबर्ग ने इसका साफ़ उत्तर देते हुए कहा कि वें वापस लौटकर लैसनर से मुकाबला करना चाहेंगे। इसके जवाब में अगले मंडे नाईट रॉ पर पॉल हैमन ने गोल्डबर्ग से पूछा की क्या वे लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी बनेंगे? 12 साल बाद गोल्डबर्ग ने मंडे नाईट रॉ पर वापसी करते हुए लैसनर की चुनौती स्वीकार की और कहा कि लैसनर अगले नहीं बल्कि उनके आखिरी विरोधी होंगे। दोनों ने मिलकर अगल-अलग हफ्तों में इंटरव्यू दिया और मैच का बिल्ड अप किया। सर्वाइवर सीरीज के पहले आखिरी रात रॉ पर दोनों रैसलर्स आमने-सामने आएं जहां पर लैसनर ने गोल्डबर्ग की पत्नी और बच्चे को उनका मुकाबला न देखने की हिदायत दी। लेकिन इस मैच के नतीजे के बारे में किसी ने भी अनुमान नहीं लगाया होगा। इस एक तरफा मैच में गोल्डबर्ग ने लैसनर की चित कर दिया। एक पुश, एक स्पीयर और फिर एक जैकहैमर, इतने में लैसनर ढेर हो गए और उन्हें पिन करते हुए गोल्डबर्ग ने मैच 86 सेकेंड में जीत लिया।