WWE का एक बड़ा शो ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड मेलबर्न में होने जा रहा है। स्पोर्ट्सकीड़ा ने इसकी जानकारी आपको पहली भी दी थी कि ऑस्ट्रेलिया में WWE बड़ा शो करने वाली है, लेकिन अब इस इवेंट पर WWE द्वारा मुहर लग गई है। 6 अक्टूबर 2018 को WWE के सुपरस्टार्स क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदार पर अपना जलवा बिखेरेंगे। इस इवेंट में अभी के सुपरस्टार्स के साथ साथ दिग्गज भी दस्तक देंगे। इस इवेंट का नाम सुपर शो डाउन रखा गया है। 28 जून सुबह 10 बजे से ticketek,com.au पर इसकी टिकेट्स मिलना शुरु हो जाएगी। बाकी की सभी जानकारी tegdainty.com पर मिलेगी। ये इवेंट WWE के नेटवर्क पर लाइव आएगा जबकि टीवी पर फैंस इसे पे-पर व्यू की तरह लाइव देख पाएंगे। इस सुपर शो डाउन में दिग्गज अंडरटेकर रैसलमेनिया 28 के बाद पहली बार ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ने वाले हैं। इसी के साथ टॉप सुपरस्टार्स जैसे जॉन सीना, रोंडा राउजी, शेन मैकमैहन. सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस , शॉन माइकल्स , रैंडी ऑर्टन, नाया जैक्स, एजे स्टाइल्स,शार्लेट, डेनियल ब्रायन, द मिज, साशा बैक्स , एलेक्सा ब्लिस, बिग शो, ब्रे वायट और ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार बिली के और पेटन रॉयस शामिल होंगे।
ऐतिहासिक इवेंट का एलान कर दिया गया लेकिन सिर्फ अभी तक ट्रिपल एच और अंडरटेकर के मैच की घोषणा हुई है। रोमन रेंस का मैच किसके खिलाफ होने वाला है ये एलान नहीं किया है। जबकि सदी के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना का नाम डाला गया लेकिन किसके खिलाफ मैच होगा ये तय नहीं है। खैर, WWE द्वारा इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट में कई सारे दिग्गज इस मेगा इवेंट के पोस्टर पर मौदूज है लेकिन ब्रॉक लैसनर को नहीं दिखाया गया है। अब देखना होगा की 6 अक्टूबर को होने वाले सुपर शो डाउन में फैंस को किस तरह का रोमांच देखने को मिलता है।