WWE इस वक्त सीमए पंक और कोल्ट कबाना के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में उलझा हुआ है। रिंग साइड के मुताबिक अब इस केस की सुनवाई होने वाली है जिसकी तारीख सामने आ गई है। WWE के सीनियर फिजिशयन क्रिस आमान ने कोल्ट कबाना और पंक पर केस किया था। सीमए पंक ने WWE को छोड़ने के बाद कंपनी के ऊपर और डॉक्टर्स पर कई गंभीर आरोप कबाना के पोडकास्ट में लगाए थे। पंक ने कुछ वक्त पहले आरोप लगाए थे उनका इलाज WWE में काफी बार सही तरीके से नहीं हुआ था। जिसके कारण उनको इनफैक्शन भी हुआ। इस पूरे मामले पर WWE के डॉक्टर्स ने सफाई देते हुए पंक की बातों को गलता ठहराया था और उनके बीच नौबत केस तक पहुंच गई । इस केस की सुनवाई अब 21 मई को होने वाली है। डॉक्यूमेंट के मुताबिक इस केस का आगाज 27 जून 2016 से हुआ लेकिन कुछ कारणों से ये केस थम गया था। अटॉर्नी लेवी और इंगेल ने WWE डॉक्टर्स की तरफ कॉर्ट में एक बयान दायर किया है। अब आने वाले दिनों में पंक और WWE के बीच कोर्ट में घमासान होने वाला है। आपको बता दे कि कंपनी से अनबन के बाद सीएम पंक ने कंपनी को छोड़ दिया था। पंक ने WWE में रहते हुए रिकॉर्ड 434 दिनों तक चैंपियनशिप को अपने पास रखा था। पंक ने कंपनी को छोड़ने के बाद UFC का रुख कर लिया था। हालांकि पहली UFC फाइट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब WWE के पूर्व रिकॉर्ड चैंपियन सीएम पंक अपनी दूसरी फाइट ऑक्टागन में लड़ने वाले हैं। UFC 225 में 9 जून को यूनाइडेट सेंटर , शिकागो में होने वाली है। सीएम पंक की फाइट माइक जैकसन के खिलाफ है।पंक अपनी दूसरी फाइट में जीत का स्वाद चखना पसंद करेंगे। 4 साल पहले रॉयल रम्बल के बाद सीएम पंक WWE को छोड़कर चले गए और आज तक एरीना में फैंस उनके नाम के चैंट्स लगा रहे हैं। वो फिलहाल UFC के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर हैं। खैर, अब देखना होगा कि जब WWE और सीएंक कोर्ट में 21 मई को आमने सामने होते है तो क्या नजारा देखने को मिलता है।