WWE स्मैकडाउन का एपिसोड 15 अगस्त को टीडी गार्डन बॉस्टन में हुआ। जिसके बाद वेन्यू ने ट्विटर पर एलान किया कि इसी जगह पर दिसंबर में WWE का पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियन होने वाला है। WWE ने क्लैश ऑफ चैंपियन्स का आगाज पिछले साल सितंबर किया था। हालांकि ये पीपीवी नाइट ऑफ चैंपियन्स से बदला गया था लेकिन इसका तरीका कुछ वैसा ही था, सिर्फ नाम बदला गया था। लास्ट टाइम क्लैश ऑफ चैंपियन्स 2016 में केविन ओवंस ने अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड किया था, जिसके बाद सैथ रॉलिंस कंपनी के बैबीफेस बन गए। पिछले साल ब्रांड अगल होने के बाद ये पीपीवी रॉ का हुआ था। टीडी गार्डन ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि 12 दिसंबर को बॉस्टन में क्लैश ऑफ चैंपियन्स 2017 होने वाला है।
हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है कि क्लैश ऑफ चैंपियंस किस ब्रांड का पीपीवी बनेगा। हालांकि अक्टूबर से स्मैकडाउन और रॉ के पीपीवी शुरु हो जाएंगे। 8 अक्टूबर- हैल इन सेल (स्मैकडाउन लाइव ) 22 अक्टूबर- टेबल लैडर एंड चेयर (रॉ) 19 नवंबर - सर्वाइवर सीरीज (दोनों ब्रांड ) खैर, WWE का आने वाला पीपीवी समरस्लैम है जो 20 अगस्त को ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क में होने वाला है। सबसे ज्यादा निगाहें इस पीपीवी का यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर होगी क्योंकि ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को रोमन रेंस , ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ फेटल 4वे में डिफेंड करेंगे। वहीं जिंदर महल भी अपना टाइटल शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करने वाले है। कयास लगाया जा रहा है कि काफी सारे नए चैंपियंस देखने को मिल सकते है जबकि इस बड़े पीपीवी के बाद सुपरस्टार शेक अप भी हो सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि पीपीवी और आने वाले वक्त में WWE में क्या देखने को मिलता है।