Royal Rumble 2019 के लिए WWE ने अभी से तैयारियां शुरु की

रॉयल रंबल WWE के 4 बड़े पीपीवी में से एक है। WWE के ज्यादातर पे-पर-व्यू शानदार तरीके से कराए जाते हैं लेकिन यह चार पे-पर- व्यू बाकियों की तुलना में काफी ज्यादा अच्छे होते हैं। बॉडीस्लैम के अनुसार WWE के पास दो शोज के लिए काफी बड़े प्लांस हैं - हाल ही में लॉन्च हुए सुपर शो-डाउन जो कि ऑस्ट्रेलिया में होगा और 2019 का रॉयल रंबल। चार बड़े पीपीवीज रैसलमेनिया, रॉयल रंबल, समरस्लैम और सर्वाइवर सीरीज काफी बड़े स्टेडियम में कराए जाते हैं। रैसलमेनिया 32 साल 2016 में AT&T स्टेडियम अर्लिंग्टन, टेक्सास में हुआ था। इस शो में WWE की हाईएस्ट अटेंडेंस भी देखने को मिली थी जिसमें 1,01,763 लोग मौजूद थे। इस साल सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में भी 60,000 लोगों की अटेंडेंस देखने को मिली थी। WWE का सुपर शो-डाउन आइकोनिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया में होगा। यह शो 27 अप्रैल 2018 को होस्ट किए ग्रेटेल रंबल के जैसा होगा। WWE अगले साल का रॉयल रंबल भी काफी बड़ी जगह में करवाना चाहती है और रिपोर्ट्स के अनुसार इस इवेंट के लिए चेस फील्ड फ़ीनिक्स, एरिज़ोना को चुना गया है। अगला बड़ा पे-पर-व्यू समरस्लैम है जो कि बार्कलेस सेंटर, न्यू यॉर्क में होगा। वहीं सर्वाइवर सीरीज इस साल नवंबर में कैलिफ़ोर्निया में होगा। WWE अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स है जो कि 15 जुलाई 2018 को होगा। इस बार रॉयल रंबल को शिंस्के नाकामुका ने जीता था जबकि विमेंस में असुका ने जीत दर्ज की थी। हालांकि रैसलमेनिया 34 में ये दोनों जापानी सुपरस्टार खिताब को हासिल नहीं कर पाए थे। आपको बता दे कि रॉयल रंबल WWE का काफी बड़ा पीपीवी है। रॉयल रंबल हर साल जनवरी के महीने में होता है। इसमें 30 मैंस रॉयल रंबल मैच होता है जिसको जीतने वाले सुपरस्टार को रैसलेमनिया के मेन इवेंट में चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता है। देखना होगा कि नए प्लान्स के साथ WWE रॉयल रंबल 2019 कैसे आयोजन करती है। लेखक- निशांत जयराम अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications