WWE Hell In A Cell के 5 सबसे शानदार पल

Edg

हैल इन ए सैल WWE के सबसे खतरनाक शर्तो में से एक है। कंपनी के कई शानदार पल हमें इस स्ट्रक्चर के अंदर देखने को मिले हैं। कई बार सुपरस्टार ऊंचाई से नीचे तक भी गिरे हैं। काफी सारे ऐसे रैसलर्स भी हैं जिन्होंने इस केज के अंदर शानदार मुकाबले दिए लेकिन अब शायद लोग उनके बारे में भूल चुके हैं। आइए जानते हैं हैल इन ए सैल इतिहास के 5 सबसे शानदार पलों के बारे में।

#5 द अंडरटेकर ने ऐज को नर्क में भेजा - समरस्लैम 2008

साल 2008 में द अंडरटेकर और ऐज के बीच एक अच्छी दुश्मनी चली थी। ऐज ने इस इवेंट के डेढ़ साल पहले द अंडरटेकर के साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए दुश्मनी की थी, जहां उन्होंने अंडरटेकर पर मनी इन द बैंक कैश इन किया था। रैसलमेनिया 24 में ऐज अपनी हैवीवेट चैंपियनशिप को अंडरटेकर के खिलाफ हार गए थे। ऐज ने द अंडरटेकर के साथ दुश्मनी जारी रखी जिसके बाद समरस्लैम 2008 में इन दोनों के बीच एक हैल इन ए सैल मुकाबला हुआ। A मैच काफी अच्छा था। ऐज ने द अंडरटेकर को स्पीयर देकर सैल की दीवार से बाहर भी निकाला था जिसके बाद उन्होंने दोबारा स्पीयर देकर अंडरटेकर को अनाउंस टेबल में ढकेल दिया था। एक समय पर अंडरटेकर ने ऐज को लैडर के ऊपर से चोकस्लैम भी दिया था।

#4 सैल से गिरे कैक्टस जैक - नो वे आउट 2000

Cactus Jack

मिक फोली और द गेम ने एटीट्यूड ऐरा के दौरान दुश्मनी की थी लेकिन एक नए एरा में फोली ने उस समय की WWF चैंपियनशिप के लिए खुद को कैक्टस जैक में बदल लिया, जो उनका एक खतरनाक रूप था। रॉयल रंबल में वह बेल्ट के लिए चैलेंज करने में नाकामयाब रहे लेकिन ट्रिपल एच ने उन्हें एक और मौका दिया और यहां तक कि मैच की शर्त चुनने को भी कहा। फोली ने हैल इन ए सैल मैच को चुना लेकिन ट्रिपल एच ने फोली को अपने करियर को दांव पर लगाने की मांग की। मैच के दौरान कैप्टन जैक ट्रिपल एच को पाइलड्राइवर दे रहे थे लेकिन द गेम ने उसको काउंटर कर बैक बॉडी ड्रॉप दिया जिससे कैक्टस सैल से होते हुए रिंग के नीचे गिर गए।

#3 ब्रॉक लैसनर बनाम द अंडरटेकर - नो मर्सी 2002

Brock L

अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच में पहला हैल इन ए सैल मैच काफी जबरदस्त था। नो मर्सी 2002 में ब्रॉक लैसनर ने WWE चैंपियनशिप को कुछ महीने तक अपने पास रखा। द रॉक से चैंपियनशिप को जीतने के बाद में उन्होंने स्मैकडाउन के साथ एक डील साइन की और चैंपियनशिप का नाम WWE चैंपियनशिप रखा। वहीं, ट्रिपल एच को रॉ में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दी गई। Related image नो मर्सी 2002 का मैच कार्ड काफी अच्छा था और शो के अंत मे हमें द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच काफी जबरदस्त लड़ाई भी देखने को मिली। इस मैच में काफी खून खराबा भी हुआ और आखिर में लैसनर अपनी चैंपियनशिप वापस लेकर ही लौटे।Brock Le

#2 रिकिशी को केज के ऊपर से दिया गया चोकस्लैम - आर्मागेडॉन 2000

A s

आर्मागेडॉन 2000 में WWF चैंपियनशिप के लिए सिक्स मैन हैल इन ए सैल मैच हुआ। मैच के दौरान द अंडरटेकर ने रिकिशी को केज के ऊपर से एक चोकस्लैम दिया जो काफी खतरनाक था। पूरे मैच के दौरान सभी रैसलर्स ने हथियार का इस्तेमाल करते हुए एक दूसरे को चोट पहुंचाने की कोशिश की। Rik विंस मैकमैहन ने सैल के नीचे एक ट्रक रखा था और जब अंडरटेकर ने रिकिशी को चोकस्लैम दिया तब वह सीधा ट्रक पर जा गिरे थे। जहां तक चैंपियनशिप की बात है, कर्ट एंगल ने द रॉक कक को रोल-अप करके जीत दर्ज की थी।

#1 मैनकाइंड बनाम द अंडरटेकर - किंग ऑफ द रिंग 1998

It

यह WWE इतिहास के सबसे यादगार हैल इन ए सैल मुकाबलों में से एक है। मैच के दौरान द अंडरटेकर और मैनकाइंड दोनों केज के ऊपर थे। द अंडरटेकर ने मैनकाइंड को केज के ऊपर से एक चोकस्लैम देकर नीचे अनाउंस टेबल पर फेंक दिया। काफी लोग मान चुके थे कि अब यह मैच खत्म हो चुका है लेकिन फोली दोबारा से केज के ऊपर चढ़ गए। एक बार फिर अंडरटेकर ने उन्हें एक और चोकस्लैम दिया। Enter ca कुछ सोर्सेज के अनुसार फोली को केज से गिरना नहीं था और इस कारण ही ऑफिशियल्स रिंग के अंदर उनकी हालत को देखने आए थे। फोली के साथ एक चेयर भी गिरी थी जो सीधा उनके चेहरे पर लगी जिससे उनका एक दांत भी टूट गया था। लेखक- ग्रेग बुश अनुवादक- आरती शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications