#2 रिकिशी को केज के ऊपर से दिया गया चोकस्लैम - आर्मागेडॉन 2000
आर्मागेडॉन 2000 में WWF चैंपियनशिप के लिए सिक्स मैन हैल इन ए सैल मैच हुआ। मैच के दौरान द अंडरटेकर ने रिकिशी को केज के ऊपर से एक चोकस्लैम दिया जो काफी खतरनाक था। पूरे मैच के दौरान सभी रैसलर्स ने हथियार का इस्तेमाल करते हुए एक दूसरे को चोट पहुंचाने की कोशिश की। विंस मैकमैहन ने सैल के नीचे एक ट्रक रखा था और जब अंडरटेकर ने रिकिशी को चोकस्लैम दिया तब वह सीधा ट्रक पर जा गिरे थे। जहां तक चैंपियनशिप की बात है, कर्ट एंगल ने द रॉक कक को रोल-अप करके जीत दर्ज की थी।
Edited by Staff Editor