#1 मैनकाइंड बनाम द अंडरटेकर - किंग ऑफ द रिंग 1998
यह WWE इतिहास के सबसे यादगार हैल इन ए सैल मुकाबलों में से एक है। मैच के दौरान द अंडरटेकर और मैनकाइंड दोनों केज के ऊपर थे। द अंडरटेकर ने मैनकाइंड को केज के ऊपर से एक चोकस्लैम देकर नीचे अनाउंस टेबल पर फेंक दिया। काफी लोग मान चुके थे कि अब यह मैच खत्म हो चुका है लेकिन फोली दोबारा से केज के ऊपर चढ़ गए। एक बार फिर अंडरटेकर ने उन्हें एक और चोकस्लैम दिया। कुछ सोर्सेज के अनुसार फोली को केज से गिरना नहीं था और इस कारण ही ऑफिशियल्स रिंग के अंदर उनकी हालत को देखने आए थे। फोली के साथ एक चेयर भी गिरी थी जो सीधा उनके चेहरे पर लगी जिससे उनका एक दांत भी टूट गया था। लेखक- ग्रेग बुश अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by Staff Editor