Dirtysheets.net के मुताबिक स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू करने वाले पूर्व NXT चैंपियन बॉबी रुड अब आने वाले कुछ दिनों में मेन रोस्टर के सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर के खिलाफ लड़ सकते है। इतना ही नहीं WWE का मैनेजमेंट प्लान कर रहा था कि रुसेव और बॉबी रुड का पहले फिउड तैयार किया जाए । जबकि कयास लगाया जा रहा था कि रुसेव समरस्लैम के रीमैच में ऑर्टन को हरा देंगे और फिर रुड स्मैकडाउन में अपनी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ा देंगे। फिलहाल, प्लान में बदलाव आ चुका है क्योंकि रुसेव WWE में अपने रोल से ज्यादा खुश नहीं है। जिसके चलते अब रुसेव की जगह कंपनी ने डॉल्फ जिगलर के खिलाफ स्टोरीलाइन में डालने का मन बना लिया है। इससे पहले डॉल्फ जिगलर का फिउड कुछ वक्त के लिए शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ हुआ था। बॉबी रुड का असली नाम रॉबर्ट रुड जूनियर हैं, इन्होंने TNA/GFW में काफी काम किया है। 40 साल के कैनेडियन सुपरस्टार ने WWE में वापसी की थी उसके बाद NXT की चैंपियमशिप को शिंस्के नाकामुरा से जीत लिया जबकि रुड को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ खिताब को गंवाना पड़ा। अभी तक ब्लू ब्रांड में बॉबी रुड और डॉल्फ जिगलर का स्मैकडाउन में फिउड शुरु नहीं हुआ है, लेकिन कुछ दिनों में इनकी स्टोरीलाइन को बढ़ाया जाएगा। इससे पहले डॉल्फ ने NXT के मेन रोस्टर डेब्यू कर रहे नाकामुरा के खिलाफ मैच लड़ा था। हालांकि अगर बॉबी रुड का मैच रुसेव जैसे सुपरस्टार के खिलाफ होता तो बेहतर होता, लेकिन रुसेव कंपनी से खुश नहीं है जिसके चलते उन्होंने ट्विटर पर गुडबाय अमेरिका भी पोस्ट किया था। पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर का करियर अभी सही नहीं चल रहा है , बॉबी को पुश देने के लिए डॉल्फ को टीवी एपिरियंस के लिए बुलाया जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या बॉबी रुड और डॉल्फ के फिउड को फैंस पसंद करते है या नहीं। खैर, पूर्व NXT चैंपियन ने ब्लू ब्रांड में एंट्री करली है लेकिन अभी तक बड़ा मैच नहीं मिला है लेकिन देखना होगा कि बॉबी रुड का करियर किस तरह से मेन रोस्टर में आगे बढ़ता है।