रैसलमेनिया 33 में काफी सारी चीजों के लिए उम्मीद की जा रहा थी हालांकि अंडरटेकर का मैच, सेलेब्रेटी और काफी कुछ इस इवेंट में देखने को मिला। सिर्फ एक चीज जो देखने को नहीं मिली वो था द रॉक का शानदार , दमदार सैगमेंट । अब कयास लगाया जा रहा है कि न्यू ऑर्लिनस में होने वाली रैसलमेनिया 34 में ये सुपरस्टार दस्तक दे सकता है, जबकि रैसलिंग ऑर्ब्जवर डेव मेल्टजर के मुताबिक काफी चीजें और दिख सकती है। द रॉक रैसलमेनिया में एंट्री करने वाले कोई अजनबी सुपरस्टार नहीं है। रैसलमेनिया 15 से वो ग्रेंड स्टेज का अहम हिस्सा बने हुए है। साल 2011 में रैसलमेनिया 27 को रॉक ने हॉस्ट किया था। उस वक्त जॉन सीना और द मिज के मेन इवेंट मैच में उन्होंने दखल दी थी। द रॉक ने रैसलमेनिया 28,29 में जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ा है। फिर रैसलमेनिया 30 में द रॉक ने हल्क होगन और स्टीव ऑस्टिन के साथ शिरकत की । जबकि रैसलमेनिया 31 में द रॉक MMA फाइटर रोंडा राउसी के साथ दिखे, जब ट्रिपल एच और स्टेफनी का सामना किया। जॉन सीना के साथ मिलकर द रॉक ने रैसलमेनिया 32 में वायट फैमिली का सामना किया था। लगातार पांच साल से रॉक ग्रेंड स्टेज पर आ रहे है लेकिन इस साल हुई रैसलमेनिया में द रॉ नजर नहीं आए। अब एक बार फिर से रैसलमेनिया द रॉक के होम स्टेट फ्लोरिडा में हो रही हैं। डेव मेल्टजर के मुताबिक फैंस को कुछ बड़ा धमाका ग्रेंड स्टेज पर देखने को मिल सकता है। खैर, उम्मीद यही की जाएगी की द रॉक अपने व्यस्त हॉलीवुड के कार्यक्रम से समय निकालकर रैसलमेनिया 34 में कदम रखे। द रॉक इस वक्त हॉलीवुड के चर्चित और डिमांडिंग सुपरस्टार हैं, अफवाहें है कि सैथ रॉलिंस और द रॉक का मैच ग्रेंड स्टेज के लिए तय किया जा रहा है अब देखना होगा कि ये सभी खबरें कब सच होती है।