रैसलिंग ऑब्जर्वर लाइव के हालिया संस्करण पर MMA बनाम WWE "4 हॉर्सविमेन" विवाद को लेकर WWE के संभावित प्लान पर चर्चा की गई। WWE इस फिउड को भविष्य में बुक करना चाहती हैं। पिछले साल के 'में यंग' क्लासिक टूर्नामेंट के दौरान रोंडा रोउज़ी, मरीना शफिर और जैस्मिन ड्यूक को शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच और बेली के साथ एक बैकस्टेज सेगमेंट में देखा गया था। इस सेगमेंट ने प्रो-रैसलिंग जगत में खलबली मचा दी थी और फैन्स MMA 4 हॉर्सविमेन और WWE 4 हॉर्सविमेन के बीच एक संभावित विवाद के बारे में चर्चा कर रहे थे। WWE के 4 हॉर्सविमेन में शार्लेट फ्लेयर, बैकी लिंच, बेली और साशा बैंक्स शामिल हैं; जबकि उनके MMA समकक्ष रोंडा राउजी, मरीना शेफिर, जैस्मिन ड्यूक और शायना बैजलर हैं। पिछले साल हुए मे यंग क्लासिक के समय के दौरान राउजी और शायना ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन मरीना और ड्यूक ने ऐसा नहीं किया था। हालांकि, अब इन दोनों ने भी WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। ऑब्जर्वर के ब्रायन अल्वारेज़ ने कहा कि शायद इस साल के अंत में होने वाले सर्वाइवर सीरीज में यह दो टीमें एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं। इसके अलावा अल्वारेज़ ने बताया कि इस विवाद को भुनाने में जितना भी वक्त लगे, कंपनी MMA बनाम WWE 4 हॉर्सविमेन विवाद को जरूर बुक करेगी। "राउडी" रोंडा राउजी 17 जून को इलिनोइ के रोज़मोंट में ऑलस्टेट एरिना में होने वाले WWE मनी इन द बैंक पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियन के लिए मौजूदा चैंपियन नाया जैक्स का सामना करेंगी। फिलहाल, शायना बैजलर WWE के NXT ब्रांड के लिए काम कर रही है, जबकि मरीना शेफिर और जैस्मिन ड्यूक ने हाल ही में WWE के साथ एक डेवेलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। दूसरी तरफ, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच WWE के स्मैकडाउन ब्रांड में काम करती हैं, जबकि बेली और साशा बैंक्स रॉ का हिस्सा हैं। लेखक - जॉन पैन , अनुवादक - संजय दत्ता